बगोदर, गिरिडीह: अपराधियों के गोली से गंभीर रूप से घायल बस मालिक तालेवर साव की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार सहित गांव में मातम फैल गया. तालेवर साव की का इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार देर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
चार दिन पहले अपराधियों ने बस मालिक तालेवर साव को गोली मार दी थी. वे बगोदर के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुदर गांव के रहने वाले थे और नायक बस के मालिक थे. अपराधियों ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वे देर शाम अपनी बाइक पर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार थी. अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारी थी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पहले उनका प्राथमिक इलाज बरकठ्ठा में करवाया जहां से उन्हें हजारीबाग के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान ऑपरेशन कर शरीर में फंसी गोली को डाक्टरों ने निकाल दिया था, लेकिन उसके बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
वारदात के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा और विधायक विनोद कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया था. इस मामले में बस मालिक के भाई सिकंदर साव की तरफ से बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया था. धरगुल्ली के पंचायत समिति सदस्य पशुपति शर्मा ने बताया कि शव अभी रांची में हीं पड़ा है. पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर तक शव गांव पहुंचने की संभावना है. चर्चा यह है कि इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह में फायरिंग, अपराधियों ने बस के मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर
हजारीबाग में नर्सिग होम संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी