गिरिडीह: कोविड- 19 के नए वैरिएंट JN-1 को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य महकमा के द्वारा तैयारी दुरूस्त रखने का दावा किया जा रहा है. इसी विषय को लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा के साथ उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी भी मौजूद रहीं. इस दौरान सभी तरह की तैयारी की जानकारी विधायक और डीसी ने ली. साथ ही साथ आवश्यक निर्देश भी दिया गया. बैठक के उपरांत विधायक तथा सिविल सर्जन ने तैयारी की जानकारी दी.
बताया गया कि संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपने स्तर से तैयारी पूरी की गई है. सदर अस्पताल में 150 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तो बरहोमोरिया स्थित एएनएम हॉस्टल में 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ आईसीयू में 40 बेड की व्यवस्था की जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट को भी तैयार रखा गया है.
दवा की भी रहेगी पूरी व्यवस्था: सिविल सर्जन ने बताया कि दवा को चेक किया गया है. समय से पहले सभी दवा उपलब्ध रहेगी. टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर लैब भी तैयार है. कहा कि हमारी सब तरह की तैयारी पूरी है. पूरी कोशिश होगी की यदि कोई संक्रमित हो तो उसका संपूर्ण इलाज इसी जिले में हो जाए.
हर परिस्थिति से निपटने को तैयार: विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि लोगों को किसी भी खतरे से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. यह तैयारी इस बात को लेकर है कि अंतिम समय में किसी प्रकार की समस्या खड़ी न हो. बचाव में ही सुरक्षा है और इसी का प्रयास है. नए साल में हमारा सारा सिस्टम तैयार रहेगा.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं, सरकार पूरी तरह से तैयार- स्वास्थ्य मंत्री