गिरिडीहः शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी संपन्न हो इसे लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. 15 दिनों पूर्व ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाके को चिन्हित किया जा चुका है तो इन इलाके में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. जानकारी के अनुसार जिले में इस बार आइआरबी की दो कंपनियों, जैप की पांच कंपनी, सीआरपीएफ की एक कंपनी और सैट की दो कंपनी की तैनाती की गई है. इसके अलावा थाना तथा जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ेंः Giridih News: बाल विवाह के खिलाफ गिरिडीह में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, कुप्रथा को मिटाने का लिया संकल्प
डीसी एसपी ने लिया जायजाः जिले की तमाम गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. अनुमंडल स्तर पर भी अलग अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस बीच डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू ने शहर की व्यवस्था का जायजा लिया है. इनके साथ प्रशिक्षु आईपीएस उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता विल्शन भेंगरा, एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह भी थे. शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. शहर के अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया है.
मुस्तैद है पूरी टीमः डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि शांतिपूर्ण व सौहार्द्र के माहौल में रामनवमी संपन्न हो इसके लिए प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद है. पर्व को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने की अपील भी लोगों से की गई है. यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
आग का खेल प्रतिबंधितः बताया कि आग के खेल पर पूर्णतः प्रतिबंध है. साथ ही साथ भड़काऊ गीत नहीं बजेंगे. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही है. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. कहा कि किसी को कोई समस्या रहे तो सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं.