ETV Bharat / state

Giridih News: पांच माह से बगैर वेतन के हैं 108 एम्बुलेंस के कर्मी, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 के कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से कर्मी परेशान हैं. कर्मियों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है और कहा है कि उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे.

Giridih News
सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 के कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 5:43 PM IST

पांच माह से बगैर वेतन के हैं 108 एम्बुलेंस के कर्मी

गिरिडीह: 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ लोगों को मिल रहा है. सरकार द्वारा जारी किए गए यह सेवा आपातकालीन में लोगों को काफी सहयोग कर रही है लेकिन इस सेवा से जुड़े कर्मियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से कर्मी खासे परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur News: तनख्वाह नहीं मिलने के विरोध में 108 एंबुलेंस चालकों का धरना जारी, बीजेपी नेता ने सरकार पर किया हमला

मंगलवार को इस सेवा से जुड़े ईएमटी ( Emergency Medical Technician ) एवं चालकों ने डीसी को मांग पत्र सौंपा है. इनके द्वारा कहा गया है कि उन्हें 8 अगस्त की शाम 8 बजे तक वेतन नहीं मिला तो सभी कर्मी व चालक हड़ताल पर चले जायेंगे.

क्या क्या कहा आवेदन में: डीसी को दिए आवेदन में 108 एम्बुलेंस के तहत कार्यरत कर्मियों ने कहा है कि विगत 05 माह से ग हमारा वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण हमारे जैसे अल्प वेतन पाने वाले कर्मियों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है, जबकि हम लोगों 24x7 घंटा सेवा दे रहे हैं.

हम सभी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सभी लोगों को अपनी हर प्रकार की सेवा प्रदान की. हमें माह मार्च 2023 से अभी तक का वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी कर्मों का वेतन भेजा जा चुका है. कहा है कि पिछले कुछ दिनों से वेतन भुगतान के बारे में पुछने पर सिर्फ बोला जा रहा है कि अभी जल्द ही वेतन भुगतान हो जायेगा पर नहीं किया जा रहा है.

हमलोग बहुत समय से बकाया वेतन का इंतजार करते आ रहे हैं. अब तक हम सभी नौकरी खोने से डर रहे थे कि कुछ भी बात करने से हमें निकाल दिया जाता है, यहां तक कि कुछ कर्मचारियों को बिना कुछ गलती किए निकाल दिया गया है. कहा है कि हम लोगों का वेतन भुगतान आज दिनांक-08 अगस्त 2023 की शाम 08:00 बजे तक नहीं आता है तो हमलोग हड़ताल पर चले जायेंगे.

अगस्त में ही समाप्त हो जायेगा टेंडर: कर्मियों ने आवेदन में बताया है कि वे जिस कम्पनी जिक्तजा हेल्थ केयर लिमिटेड के अंडर काम करते हैं उसका टेंडर 17 अगस्त 2023 तक ही है. हम सभी कर्मचारियों को 14 नवंबर 2022 को ही कंपनी द्वारा हटाने का पत्र दे दिया गया है इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा कार्य लिया जा रहा है. कहा है कि हम सभी कर्मचारियों का मासिक पीएफ का पैसा काटा जा रहा है जबकी कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है.

पांच माह से बगैर वेतन के हैं 108 एम्बुलेंस के कर्मी

गिरिडीह: 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ लोगों को मिल रहा है. सरकार द्वारा जारी किए गए यह सेवा आपातकालीन में लोगों को काफी सहयोग कर रही है लेकिन इस सेवा से जुड़े कर्मियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से कर्मी खासे परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur News: तनख्वाह नहीं मिलने के विरोध में 108 एंबुलेंस चालकों का धरना जारी, बीजेपी नेता ने सरकार पर किया हमला

मंगलवार को इस सेवा से जुड़े ईएमटी ( Emergency Medical Technician ) एवं चालकों ने डीसी को मांग पत्र सौंपा है. इनके द्वारा कहा गया है कि उन्हें 8 अगस्त की शाम 8 बजे तक वेतन नहीं मिला तो सभी कर्मी व चालक हड़ताल पर चले जायेंगे.

क्या क्या कहा आवेदन में: डीसी को दिए आवेदन में 108 एम्बुलेंस के तहत कार्यरत कर्मियों ने कहा है कि विगत 05 माह से ग हमारा वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण हमारे जैसे अल्प वेतन पाने वाले कर्मियों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है, जबकि हम लोगों 24x7 घंटा सेवा दे रहे हैं.

हम सभी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सभी लोगों को अपनी हर प्रकार की सेवा प्रदान की. हमें माह मार्च 2023 से अभी तक का वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी कर्मों का वेतन भेजा जा चुका है. कहा है कि पिछले कुछ दिनों से वेतन भुगतान के बारे में पुछने पर सिर्फ बोला जा रहा है कि अभी जल्द ही वेतन भुगतान हो जायेगा पर नहीं किया जा रहा है.

हमलोग बहुत समय से बकाया वेतन का इंतजार करते आ रहे हैं. अब तक हम सभी नौकरी खोने से डर रहे थे कि कुछ भी बात करने से हमें निकाल दिया जाता है, यहां तक कि कुछ कर्मचारियों को बिना कुछ गलती किए निकाल दिया गया है. कहा है कि हम लोगों का वेतन भुगतान आज दिनांक-08 अगस्त 2023 की शाम 08:00 बजे तक नहीं आता है तो हमलोग हड़ताल पर चले जायेंगे.

अगस्त में ही समाप्त हो जायेगा टेंडर: कर्मियों ने आवेदन में बताया है कि वे जिस कम्पनी जिक्तजा हेल्थ केयर लिमिटेड के अंडर काम करते हैं उसका टेंडर 17 अगस्त 2023 तक ही है. हम सभी कर्मचारियों को 14 नवंबर 2022 को ही कंपनी द्वारा हटाने का पत्र दे दिया गया है इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा कार्य लिया जा रहा है. कहा है कि हम सभी कर्मचारियों का मासिक पीएफ का पैसा काटा जा रहा है जबकी कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.