गिरिडीह: जिला के बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव खेतको की बेटी गायत्री प्रसाद (Gayatri Prasad of Bagodar Giridih) ने जेपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. जेपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद गायत्री प्रसाद का चयन सहायक अभियंता पद के लिए हुआ है. उसकी इस कामयाबी से पूरे गांव में खुशी की लहर है. उसकी इस कामयाबी पर प्रखंड प्रशासन ने भी उसे सम्मानित किया और उसक हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: बिहार न्यायिक सेवा की टॉपर भावना नंदा के कौन हैं रॉल मॉडल, जानिए किसे देती हैं सफलता का श्रेय
परिजनों को दिया सफलता का श्रेय: गायत्री ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले छात्र-छात्राओं को तब तक मेहनत करने की सलाह दी है, जबतक उन्हें सफलता नहीं मिल जाती है. साथ ही अभिभावकों से भी अपील किया है कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में आगे रहें.
आठवीं के बाद नासिक में की पढ़ाई: गायत्री प्रसाद महाराष्ट्र के नासिक में अपने परिजनों के साथ रहती है. उसके पिता मुन्नीलाल प्रसाद वहां सिविल कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं. गायत्री की आठवीं क्लास तक की पढ़ाई खेतको में ही हुई है. बाद में अपने परिजनों के साथ गायत्री भी नासिक में रहने लगी और वहीं रहकर आगे की पढ़ाई पूरी की है.
बीडीओ-सीओ ने किया सम्मानित: जेपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाली गायत्री प्रसाद का सोमवार को स्वागत किया गया. बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि माथुर प्रसाद, प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, आजसू नेता अनुप पांडेय, मुखिया शालीग्राम महतो, भाजपा नेता जिबलाल महतो, प्रयाग मंडल आदि ने गायत्री प्रसाद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया है.