ETV Bharat / state

Giridih News: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से लगी आग, पति-पत्नी और मां झुलसी

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर सिलेंडर की टंकी में अचानक आग लग गई. इस अगलगी की इस घटना में तीन लोग झुलस गए. इसमें दो महिलाएं व एक युवक शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 10:29 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना इलाके में एक घर में खाना बनाते वक्त अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि घर की महिलाएं खाना बना रहीं थीं, इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गया. इस आग में महिलाएं जलने लगी. इसे बुझाने में घर का एक और सदस्य झुलस गया. जिसके बाद सभी को इलाज बगोदर के एक नीजि नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

घटना बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह अंतर्गत मोहंडरा गांव की है. बताया जाता है कि अंजु देवी गैस सिलेंडर में खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इससे अंजु देवी और उसकी मां देवंती देवी झुलस गई. बीच बचाव करने पहुंचे अंजु देवी के पती सूरज कुमार भी मामूली रूप से झुलसा है. सूरज ने बताया कि उन्होंने मौके पर कंबल से दोंनों को ढक दिया, इससे कपड़े में लगी आग समय रहते बुझ गया. अन्यथा दोनों की स्थिति और भी गंभीर रहती है. आग लगने की सूचना के बाद गांव वाले भी पहुंच गए और सभी लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. घायलों में सभी लोगों का इलाज चल रहा है फिलहाल सभी लोग खतरें के बाहर बताए जा रहे हैं.

अंजु देवी का ससुराल बगोदर के अटका में है. वह अपना मायके महोंडरा आई थी. इधर, झुलसे लोगों का इलाज कर रहे डा. बीपी मिश्रा ने बताया कि अंजु देवी 25 और देवंती देवी 65 प्रतिशत झुलसी हुई है. दोनों का प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया जाएगा.

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना इलाके में एक घर में खाना बनाते वक्त अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि घर की महिलाएं खाना बना रहीं थीं, इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गया. इस आग में महिलाएं जलने लगी. इसे बुझाने में घर का एक और सदस्य झुलस गया. जिसके बाद सभी को इलाज बगोदर के एक नीजि नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

घटना बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह अंतर्गत मोहंडरा गांव की है. बताया जाता है कि अंजु देवी गैस सिलेंडर में खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इससे अंजु देवी और उसकी मां देवंती देवी झुलस गई. बीच बचाव करने पहुंचे अंजु देवी के पती सूरज कुमार भी मामूली रूप से झुलसा है. सूरज ने बताया कि उन्होंने मौके पर कंबल से दोंनों को ढक दिया, इससे कपड़े में लगी आग समय रहते बुझ गया. अन्यथा दोनों की स्थिति और भी गंभीर रहती है. आग लगने की सूचना के बाद गांव वाले भी पहुंच गए और सभी लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. घायलों में सभी लोगों का इलाज चल रहा है फिलहाल सभी लोग खतरें के बाहर बताए जा रहे हैं.

अंजु देवी का ससुराल बगोदर के अटका में है. वह अपना मायके महोंडरा आई थी. इधर, झुलसे लोगों का इलाज कर रहे डा. बीपी मिश्रा ने बताया कि अंजु देवी 25 और देवंती देवी 65 प्रतिशत झुलसी हुई है. दोनों का प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 15, 2023, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.