गांडेय, गिरीडीहः बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत एनएच 114 स्थित करमजोरा मोड़ से वाया पतरो नदी, गेनरो सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शनिवार को गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने किया. उन्होंने बताया कि 33 करोड़ की लागत से इस सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी विभाग की आरसीडी योजना के तहत कार्य होगा. 11 किलोमीटर से अधिक लंबाई तक सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण कार्य से क्षेत्र की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी.
ये भी पढे़ं-Giridih News: बगोदर के हरिहरधाम मंदिर में बढ़ेंगी सुविधाएं, बच्चे कर सकेंगे मस्ती
दर्जनों गांव के लोगों को मिलेगा लाभः इस मार्ग से जुड़े दर्जनों गांव की हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा और यात्रा सुगम हो जाएगी. यह सड़क बेंगाबाद प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से बिहार को जोड़ने वाली सड़कों में से एक है. सड़क के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है. हालांकि शिलापट्ट पर प्राक्कलन राशि नहीं लिखे जाने से कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है.
राज्य सरकार विकास कार्य के प्रति बेहद गंभीरः वहीं मौके पर विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के प्रति गंभीर है. कोरोना काल के बाद से विकास कार्यों में गति लाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य भर में मांगें बहुत हैं, लेकिन आर्थिक दृष्टिकोण से वर्तमान में राज्य की सरकार मजबूत नहीं हो पाई है. केंद्र सरकार के पास झारखंड राज्य का जो जीएसटी और अन्य मद की राशि है उसका भुगतान केंद्र द्वारा नहीं किया जा रहा है. इसलिए थोड़ी कठिनाई पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों और पुल-पुलिया का निर्माण किया गया है.
बेंगाबाद में स्टेडियम और कॉलेज का होगा निर्माणः इस मौके पर विधायक ने कहा कि जल्द ही बेंगाबाद प्रखंड को एक डिग्री कॉलेज और स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि जो जनता की चाहती है उसी के अनुरूप काम करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार के काम करने का निर्देश दिया.विधयाक ने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अन्य योजनाओं की लिस्ट सरकार के समक्ष रखी गई है. प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा.
विकास कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिएः वहीं मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने कहा कि सबको मिलजुल कर काम करने की जरूरत है, तभी क्षेत्र का विकास हो पाएगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए. सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर विकास कार्यों को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने में सहयोग करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने विधायक के कार्यों की सराहना की. इसके अलावा विधयाक के हाथों ताराजोरी पंचायत के तिलेबोना गांव में बूढ़ा-बूढ़ी थान के समीप विधायक मद से निर्मित शेड का उद्घाटन किया गया.
मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद वर्मा, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो जैनुल अंसारी, जेएमएम नेता मो फखरुद्दीन, एनामुल हक, मो सलीम भुटारी, भाजपा नेता शिवपूजन राम, मुखिया नुनूलाल मुर्मू, राजकुमार, बिपिन सिंह, अनवर शेख गुड्डू, अब्दुल गनी टिंकू, मंजू मरांडी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.