गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में महिला समेत दो लोगों से लगभग सात लाख की ठगी का मामला सामने आया है. शबनम की नाम की महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले शख्स पर ठगी का आरोपा लगाया है. आरोपी का नाम सैजान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऑनलाइन ट्रांसफर से किया धोखाधड़ी
शबनम का कहना है कि वह गावां के पिहरा की रहने वाली है और फिलहाल मोहनपुर में रहती है. उसके बगल में आरोपी सैजान रहता था. सैजान उसके बच्चों को घर में आकर ट्यूशन पढ़ाता था. इसी दौरान उसने उसे विश्वास में लेकर मोबाइल मांगा और कहा कि इस लॉकडाउन में बैंक आने-जाने में आपको परेशानी होती होगी और आपके पति भी बाहर रहते हैं. मोबाइल में वह एक एप इंस्टॉल कर देगा, जिससे आप सारा बैंक का लेन देन घर से ही कर सकेंगी. इस पर वह भरोसा कर उसे अपना मोबाइल दे दी. कुछ दिनों के बाद जब वह बैंक गई, तो उसे पता चला कि उसके खाते से 25 हजार, 5 हजार और एक लाख 45 हजार तीन बार में कुल 1 लाख 75 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गये हैं. तब उसे पता चला कि सैजान ने उसके खाते से यह अवैध निकासी कर ली है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाए एक लाख 60 हजार
गलती स्वीकार कर थमा दिया चेक
शबनम ने बताया कि जब उसने सैजान से पूछताछ की तो उसने गलती स्वीकार कर ली और उसे इंडसइंड बैंक गिरिडीह का 1 लाख 49 हजार का चेक दे दिया. साथ ही शेष 26 हजार बाद में देने का वादा किया. जब वह चेक लेकर बैंक गई तो चेक बांउस कर गया. चेक में सैजान ने जाली हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद जब वह उससे अपने रुपये मांगने लगी तो वह धमकी देने लगा कि ज्यादा तंग करोगी तो जान से मार देंगे.
पांच लाख की ठगी
शबनम ने बताया कि जब वह छानबीन करने लगी तो पता चला कि सैजान उसके बगल के जिस मकान में रहता था उसी मकान के एक अन्य किरायेदार गावां के पिहरा के मो कलीम से बीमारी का बहाना बनाकर पांच लाख रुपये ठग लिये हैं. उसे भी पांच लाख रुपये का चेक दिया था. वह चेक भी खाते में बैलेंस नहीं रहने के कारण बाउंस कर गया.