गिरिडीह: ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना इलाके के सिरसिया निवासी राहुल कुमार बर्मन के द्वारा मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. ठगी का आरोप सिरसिया के ही जगदीश दास नाम के व्यक्ति पर लगा है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गयी है. इसकी पुष्टि मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने की है.
ये भी पढे़ं: झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से अगवा सुरक्षाकर्मी और मुंशी 13 दिन बाद रिहा, परिजनों ने ली राहत की सांस
दर्ज प्राथमिकी में शिकायतकर्ता राहुल का कहना है कि 1 अप्रैल 2020 से 10 अगस्त 2020 तक जगदीश ने उससे 52 लाख लिया. इसके बाद वह भागा-भागा फिरने लगा. कहा कि इस रकम के एवज में जगदीश ने उसे चेक भी दिया था, लेकिन चेक बाउंस हो गया. थाना प्रभारी ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.