ETV Bharat / state

गिरिडीहः अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत, कई घायल

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:36 PM IST

गिरिडीह में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. इन घटनाओं में 12 लोग घायल हो गए. घटना धनवार, मधुबन और जमुआ थाना इलाका में घटी है.

मतक

गिरिडीहः जिले के अलग-अलग थाना इलाके में घटित घटनाओं में चार की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना धनवार, मधुबन और जमुआ थाना इलाके में घटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इन घटनाओं के बाद एक स्थान पर सड़क जाम तो दूसरे स्थान पर जाम का प्रयास किया गया.


पहली घटना कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग की

पहली घटना कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग के चांदगर गांव के समीप की है. मृतकों में हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी निवासी सुखदेव राणा के पुत्र पंकज राणा, केदार राणा के पुत्र मंटू राणा शामिल हैं. जबकि लखन पंडित का पुत्र विक्की चक्रम घायल है. इस मौत के पीछे 108 एंबुलेंस चालक की लापरवाही भी नजर आई.

जानकारी के अनुसार पंकज, मंटू और विक्की एक ही बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां से सुरजाही पर्व में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में राजधनवार और हीरोडीह थाना क्षेत्र के सीमा पर चांदगर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में एंबुलेंस 108 तीनों को अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने मंटू और पंकज को मृत घोषित कर दिया.


दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम

दूसरी घटना जमुआ थाना इलाके के खरगडीहा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को ले सडक जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक खरगडीहा नीचे टोला निवासी अख्तर साईं एक छोटे बच्चे के साथ खरगडीहा चौक आया था. इस क्रम में चौक पर सडक किनारे बाइक खड़ा करने के क्रम में ही विपरीत दिशा से आ रही दोनों को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना में बच्चा सडक के विपरीत दिशा में जा गिरा और उसे आंशिक चोट लगी. जबकि ट्रक ने बाइक और अख्तर को घसीट कर लगभग 40 फिट तक ले गया. इस घटना में अख्तर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर पकड़ा. घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया.

गिरिडीहः जिले के अलग-अलग थाना इलाके में घटित घटनाओं में चार की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना धनवार, मधुबन और जमुआ थाना इलाके में घटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इन घटनाओं के बाद एक स्थान पर सड़क जाम तो दूसरे स्थान पर जाम का प्रयास किया गया.


पहली घटना कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग की

पहली घटना कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग के चांदगर गांव के समीप की है. मृतकों में हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी निवासी सुखदेव राणा के पुत्र पंकज राणा, केदार राणा के पुत्र मंटू राणा शामिल हैं. जबकि लखन पंडित का पुत्र विक्की चक्रम घायल है. इस मौत के पीछे 108 एंबुलेंस चालक की लापरवाही भी नजर आई.

जानकारी के अनुसार पंकज, मंटू और विक्की एक ही बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां से सुरजाही पर्व में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में राजधनवार और हीरोडीह थाना क्षेत्र के सीमा पर चांदगर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में एंबुलेंस 108 तीनों को अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने मंटू और पंकज को मृत घोषित कर दिया.


दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम

दूसरी घटना जमुआ थाना इलाके के खरगडीहा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को ले सडक जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक खरगडीहा नीचे टोला निवासी अख्तर साईं एक छोटे बच्चे के साथ खरगडीहा चौक आया था. इस क्रम में चौक पर सडक किनारे बाइक खड़ा करने के क्रम में ही विपरीत दिशा से आ रही दोनों को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना में बच्चा सडक के विपरीत दिशा में जा गिरा और उसे आंशिक चोट लगी. जबकि ट्रक ने बाइक और अख्तर को घसीट कर लगभग 40 फिट तक ले गया. इस घटना में अख्तर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर पकड़ा. घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया.

Intro:

गिरिडीह. जिले के अलग-अलग थाना इलाके में घटित घटनाओं में चार की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना धनवार, मधुबन व जमुआ थाना इलाके में घटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. इन घटनाओं के बाद एक स्थान पर सड़क जाम तो दूसरे स्थान पर जाम का प्रयास किया गया.

Body:पहली घटना कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग के चांदगर गांव के समीप की है. मृतकों में हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी निवासी सुखदेव राणा के पुत्र पंकज राणा (32 वर्ष), केदार राणा के पुत्र मंटू राणा (24 वर्ष) शामिल हैं. जबकि घायल का लखन पंडित का पुत्र विक्की चक्रम (24 वर्ष) है. इस मौत के पीछे 108 एंबुलेंस चालक की लापरवाही भी
क्या है मामला
बताया जाता है कि पंकज, मंटू व विक्की एक ही बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां से सुरजाही पर्व में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में राजधनवार व हीरोडीह थाना क्षेत्र के सीमा पर चांदगर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में एंबुलेंस 108 तीनों को अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने मंटू व पंकज को मृत घोषित कर दिया.

एंबुलेंस चालक पर कार्रवाई की मांग
इधर मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलवाये जा रहे 108 वाहन जेएच 01सी ई 1056 के चालक पर जानबूझ कर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि घटना स्थल से महज पांच किलोमीटर दूर धनवार स्थित रेफरल अस्पताल या फिर जमुआ रेफरल अस्पताल ले जाने के बजाय चालक घायलों को कई किलोमीटर घुमाते हुवे बिरनी ले गया. यहां के बाद एंबुलेंस को सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एम्बुलेंस चालक के खिलाप सड़क जाम करने का भी प्रयास किया. पर कुछ बुद्धिजीवियों के समझाने-बुझाने पर शांत किया गया. परिजनों का कहना था कि एंबुलेंस चालक ने चार घंटे विलंब से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया

दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम

दूसरी घटना जमुआ थाना इलाके के खरगडीहा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को ले सडक जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक खरगडीहा नीचे टोला निवासी अख्तर साईं एक छोटे बच्चे के साथ खरगडीहा चौक आया था. इस क्रम में चौक पर सडक किनारे बाइक खडा करने के क्रम में ही विपरीत दिशा से आ रही जेएच 09 क्यू 5472 नंबर की ट्रक दोनों को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना में  बच्चा सडक के विपरीत दिशा में जा गिरा और उसे आंशिक चोट चोट लगी. जबकि ट्रक ने बाइक व अख्तर को घसीट कर लगभग 40 फिट तक ले गया. इस घटना में अख्तर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर पकड़ा. घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात मृतक अख्तर साईं की छोटी पुत्री जुही प्रवीण की शादी थी. सोमवार की सुबह पुत्री को विदा कर वह चौक आया था. जहां सडक दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी.

मधुबन थाना क्षेत्र के लटकटो के समीप सोमवार को हाइवा कार की टक्कर में कार में सवार दो महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलो को स्थानीय पुलिस के द्वारा  डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो महिला सहित तीन व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. सभी घायल यूपी के रहनेवाले हैं।







Conclusion:संदिग्ध अवस्था में मिला शव
इधर बिरनी थाना इलाके के पन्दनाकला में एक अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतक की पहचान पन्दनाकला निवासी अर्जुन यादव के तौर पर की गयी. मृतक भाजपा नेता मुकेश यादव के मामा हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.