गिरिडीह: जिले की साइबर थाना पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों पर साइबर ठगी का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों में जिले के गांडेय निवासी सुमन शर्मा, कुणाल कुमार गुप्ता, जामताड़ा निवासी महेंद्र मंडल और दिनेश मंडल शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने छह मोबाइल भी बरामद की गई है. यह जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हारिस बिन जमा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने गुरुवार की शाम बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन में दी.
अनुसंधान के बाद हुई गिरफ्तारी
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि साइबर थाना कांड संख्या 01/20 व 10/20 का अनुसंधान किया गया. अनुसंधान में यह साफ हुआ कि ये चारों युवक साइबर अपराधी हैं, इनकी ओर से लोगों को सीरियल कॉल किया जाता है. इसके अलावा बल्क मैसेज, आईसीआईसीआई के पोर्टल का उपयोग कर सिम स्वैपिंग से पैसे की निकासी करना. रिमोट एक्सेस एप जैसे एनी डेस्क, टीम व्यूअर जैसे एप्प का उपयोग कर दूसरे के मोबाइल को एसेस करते हुए ठगी करना, लिंक भेजकर लोगों से बैंक की जानकारी लेते हुए ठगी की जाती थी. पुख्ता जानकारी के बाद इनकी गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ में चारों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है.
ये भी पढ़ें-आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को CM हेमंत आज करेंगे सम्मानित, दिया जाएगा लैपटॉप
ये लोग रहे मौजूद
छापेमारी दल में पुनि सुरेश कुमार मंडल, पुअनि शकील अहमद, नियाज अहमद, मुकेश कुमार भोक्ता, आरक्षी तरुण झा व शशिभूषण पांडेय शामिल थे.