गिरिडीह: जिले के गावां थाना क्षेत्र में एक बार फिर बच्चा चोरी की अफवाह में मॉब लिंचिंग का प्रयास किया गया. इस बार भीड़ का शिकार बने बीएसएनएल का केबल लगाने वाले चार कर्मी. भीड़ ने कर्मियों के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी पर पहुंची गिरिडीह पुलिस को भी इन लोगों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वाहन को किया क्षतिग्रस्त
इन दिनों गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों में बीएसएनएल का केबल बिछाने का काम किया जा रहा है. गुरुवार को चारों कर्मी केबल बिछाने का काम कर रहे थे. उसी दौरान चार-पांच युवक पहुंचे और इन कर्मियों से पूछताछ करने लगे. युवकों का कहना था कि यहां की महिलाओं को शक है कि चारों बच्चा चोर हैं. इस बीच काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई और चारों कर्मियों को पीटने लगी. इसके साथ ही पथराव कर उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें-हमर-झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर
बच्चा चोर पकड़ाने की अफवाह में पिटाई
इस बीच बच्चा चोर की अफवाह सुनकर गांव के कुछ लोग पहुंचे और चारों को भीड़ से निकाल कर एक कमरे में बंद कर दिया और मामले की सूचना गिरिडीह पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने लगी. इसी क्रम में गुस्साए लोगों ने चारों को कमरे से बाहर निकाल कर उनके हवाले करने की मांग करने लगे. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाया और कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई.