गिरिडीह: बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस मौके पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, एसडीएम कुंदन कुमार, एसडीपीओ नौशाद आलम, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने लाठियां भांजी. जरमुन्ने पूर्वी की मुखिया प्रमिला देवी ने तलवार भांजी. सभी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. अतिथियों को श्री मद्भागवत गीता भी दिया गया.
यह भी पढ़ें: Pakur: जय श्रीराम से गूंजा पाकुड़, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच राम भक्तों ने मनाई रामनवमी
रामनवमी जुलूस में विधायक विनोद कुमार सिंह भी शामिल हुए. नीचे बाजार रामनवमी पूजा समिति के द्वारा उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य लोगों के द्वारा लाठी और तलवार के साथ खेल- करतबों का प्रदर्शन किया गया.
रामनवमी पूजा समिति बड़ा अखाड़ा ने सम्मान समारोह का किया आयोजन: बगोदर मुख्यालय में रामनवमी पूजा समिति बड़ा अखाड़ा ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, एसडीएम कुंदन कुमार, एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, जिप सदस्य रीता देवी, झामुमो नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, भाजपा नेता आशिष कुमार उर्फ बोर्डर, डा धर्मवीर, डा विनय कुमार आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अतिथियों को श्री मद्भागवत गीता का भी दिया गया. इस दौरान अतिथियों ने फीता काटकर झांकी को रवाना किया.
यह भी पढ़ें: रामनवमी पर हनुमान जी की जन्मस्थली हुई राममय, 28 अखाड़ा समिति निकालेंगे 13 भव्य झांकियों के साथ शोभा यात्रा
रामनवमी झंडा लेकर पहुंचे 22 गांवों के लोग: बगोदर नेहरू चौक के पास मुख्य अखाड़ा का आयोजन हुआ. यहां 22 गांवों से लोग रामनवमी झंडा लेकर पहुंचे हुए थे. झंडों का मिलान भी हुआ. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. बगोदर बड़ा अखाड़ा पूजा समिति के अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता ने शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी संपन्न होने पर इलाके के लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन के प्रति आभार जताया.