गिरिडीह: जिले के डुमरी इलाके में पूर्व उपमुखिया की हत्या से सनसनी फैल गई है. घटना इलाके के तेलिया बहियार गांव की है. जहां देर रात पूर्व उपमुखिया असलम अंसारी की नक्सलियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक गोली मारने के बाद हत्यारों ने असलम पर लोहे के औजार से वार किया और दलालों का यही अंजाम होगा नारा लगाते हुए फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें:- रांची में छेड़खानी का विरोध करने पर डबल मर्डर, दो युवकों की गोली मारकर हत्या
पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर हत्या: बताया जाता है कि असलम अंसारी मंगलवार को डुमरी में हो रहे पंचायत चुनाव की मतगणना सेंटर पर गये थे. यहीं से वह रात लगभग 8 बजे बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर तेलियाबहियार लौट रहा थे. 10 : 30 में वह बाइक से अपने घर पर पहुंचे और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाने लगे. तभी उसके घर की पश्चिम की तरफ से वर्दीधारी चार लोग आए और असलम से पूछा कि यह मकान तुम्हारा है. असलम ने जैसे ही हां में जवाब दिया तो वर्दीधारियों ने इंसास से फायरिंग शुरू और दी. असलम को चार गोली मारी गई. परिजनों के अनुसार हत्या के बाद चारो वर्दीधारी इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फरार हो गए. परिजनों ने इस हत्याकांड के लिए नक्सलियों को जिम्मेदार ठहराया है.
खोखा और कारतूस बरामद: घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित रेणू के निर्देश पर डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा, पीरटांड थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए. घटना स्थल से इंसास का चार खोखा बरामद किया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत देखा जा रहा है.