गिरिडीह: जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए पूरा प्रयास किए जा रहे हैं. इस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए गिरिडीह में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. इसे लेकर डीसी-एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिए हैं. COVID-19 संक्रमण पर पूर्णतः रोकथाम के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन व पुलिस महकमे ने युद्धस्तर पर काम शुरू किया है. इस महामारी का फैलाव नहीं हो इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम ( QRT ) गठित किया गया है.
इसे लेकर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है. इसके लिए जिले के डीडीसी मुकुंद दास को समन्वय की भूमिका सौंपी गयी है.
A टीम में जिलास्तरीय प्रशासनिक अधिकारी
QRT की A टीम में प्रशासनिक स्तर के 10 पदाधिकारियों को रखा गया है. इनमें अपर समाहर्ता आलोक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं.
B टीम में पुलिस अधिकारी
इसमें महकमा के 17 अधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया है. इस टीम में डीएसपी मुख्यालय टू सन्तोष कुमार मिश्र, साइबर डीएसपी सन्दीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद, पुअनि असीम कुजूर, हेमा कुमारी, मुक्ता हांसदा प्रमुख रूप से शामिल हैं.
C टीम में चिकित्सा अधिकारी
तीसरी महत्वपूर्ण टीम में जिलास्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों को जगह दी गयी है. इस टीम में कुल 20 लोग हैं.
प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी में असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार, डॉ अरशद अयूब, सीएचओ रश्मि कुमारी, एएनएम प्रमिला कुमारी, एमपीडब्ल्यू जितेंद्र कुमार, एसआई सुबोध कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इन्हें भी किया गया शामिल
इस टीम में इन अधिकारियों व कर्मियों के अलावा सम्बंधित अनुमंडल के एसडीएम, बीडीओ, सीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है.
अलर्ट पर दमकल, डीटीओ को भी निर्देश इसके अलावा दमकल को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है, जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी को इस कार्य के लिए 10 छोटी गाड़ी, तीन-चार सवारी गाड़ी व एक बस को तैयार रखने को कहा गया है.
क्या है काम
- संक्रमित व्यक्ति के घर को सील करना, चिकित्सक की टीम मास्क आदि पहनाते हुवे सैनिटाइज करते हुए आइसोलेशन सेंटर पहुंचाना व घर के सदस्यों व इनके सम्पर्क में आये लोगों को सैनिटाइज्ड करते हुए क्वारेंटाइन सेंटर तक पहुंचाना.
- अग्निशमन दल द्वारा गांव में छिड़काव, QRT पूरे गांव की घेराबंदी बंदी कर village क्वारेंटाइन के रूप में रखेंगे,
- गांव से न कोई बाहर जाए और न ही गांव में कोई आ सके. प्रभावित गांव को सेंटर मानकर 03 किमी की परिधि को Containment Zone एवं 7 किमी की परिधि को Buffer Zone के रूप में चिन्हित करेंगे.
- दोनों चिन्हित जोन को सैनिटाइज्ड का काम दमकल की टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में करेंगे. इसके अलावा कई अन्य आदेश भी जारी किया गया है.