ETV Bharat / state

शहर में संचालित अवैध आरा मिल को विन विभाग ने किया ध्वस्त, संचालक गिरफ्तार - आरा मिल का संचालन

Illegal saw mill operating in Giridih. गिरिडीह के कई स्थानों पर अवैध तरीके से आरा मिल का संचालन हो रहा है. जंगलों से पेड़ को काटकर ऐसे मिल में खपाया जाता है. सूचना मिलने पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

Youth missing from Vrindaha Waterfall of Koderma
Youth missing from Vrindaha Waterfall of Koderma
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 1:09 PM IST

शहर में संचालित अवैध आरा मिल पर विन विभाग की कार्रवाई

गिरिडीह: शहरी इलाके में मुख्य सड़क के किनारे महीनों से संचालित अवैध आरा मिल पर वन विभाग ने दबिश दी है. लगातार मिल रही सूचना के बाद डीएफओ ने छापेमारी की है और मिल को ध्वस्त करते हुए न सिर्फ कीमती लकड़ियों को जब्त किया, बल्कि संचालक को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पचम्बा थाना इलाके के चैताडीह में की गई है. कार्रवाई डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में हुई और इस दौरान पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार, चैताडीह में पिछले कई महीनों से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. शहरी इलाके में धड़ल्ले से लकड़ियां काटी जा रही थी. इसकी सूचना वन विभाग के कनीय अधिकारियों और कर्मियों को दी जाती रही, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अंत में सूचकों ने इस अवैध मिल की जानकारी डीएफओ को दी जिसके बाद मंगलवार को छापा मारा गया. यहां बता दें कि यह आरा मिल जिस स्थान पर चल रहा था वह इलाका नगर निगम क्षेत्र है. गिरिडीह शहर के बाईपास सड़क के किनारे यह मिल संचालित था, जिसपर हर आने जाने वालों की नजर पड़ रही थी, लेकिन विभाग इसे लेकर चुप्पी साधे हुए था.

क्या कहते हैं पदाधिकारी: इस विषय पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें हाल के दिनों से इस आरा मिल को लेकर सूचना मिल रही थी. ऐसे में योजना बनाते हुए कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मिल के संचालक सोमर बढई को गिरफ्तार किया गया है. डीएफओ ने बताया कि उन्हें जब भी इस तरह के अवैध कार्य की सूचना मिली तो कार्रवाई हुई है. उनके तीन वर्ष के कार्यकाल में लगभग 90 मिल को ध्वस्त किया गया है. कहा कि लोग भी इस तरह के अवैध कार्य की सूचना दें कार्रवाई निश्चित होगी.

ये भी पढ़ें:

क्या ऐसे होगा पर्यावरण का संरक्षण? खूंटी में जंगलों की अवैध कटाई जारी

दलमा अभ्यारण्य के रामगढ़ जंगलों में रोजाना सैंकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई, जांच में जुटे डीएफओ

शहर में संचालित अवैध आरा मिल पर विन विभाग की कार्रवाई

गिरिडीह: शहरी इलाके में मुख्य सड़क के किनारे महीनों से संचालित अवैध आरा मिल पर वन विभाग ने दबिश दी है. लगातार मिल रही सूचना के बाद डीएफओ ने छापेमारी की है और मिल को ध्वस्त करते हुए न सिर्फ कीमती लकड़ियों को जब्त किया, बल्कि संचालक को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पचम्बा थाना इलाके के चैताडीह में की गई है. कार्रवाई डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में हुई और इस दौरान पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार, चैताडीह में पिछले कई महीनों से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. शहरी इलाके में धड़ल्ले से लकड़ियां काटी जा रही थी. इसकी सूचना वन विभाग के कनीय अधिकारियों और कर्मियों को दी जाती रही, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अंत में सूचकों ने इस अवैध मिल की जानकारी डीएफओ को दी जिसके बाद मंगलवार को छापा मारा गया. यहां बता दें कि यह आरा मिल जिस स्थान पर चल रहा था वह इलाका नगर निगम क्षेत्र है. गिरिडीह शहर के बाईपास सड़क के किनारे यह मिल संचालित था, जिसपर हर आने जाने वालों की नजर पड़ रही थी, लेकिन विभाग इसे लेकर चुप्पी साधे हुए था.

क्या कहते हैं पदाधिकारी: इस विषय पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें हाल के दिनों से इस आरा मिल को लेकर सूचना मिल रही थी. ऐसे में योजना बनाते हुए कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मिल के संचालक सोमर बढई को गिरफ्तार किया गया है. डीएफओ ने बताया कि उन्हें जब भी इस तरह के अवैध कार्य की सूचना मिली तो कार्रवाई हुई है. उनके तीन वर्ष के कार्यकाल में लगभग 90 मिल को ध्वस्त किया गया है. कहा कि लोग भी इस तरह के अवैध कार्य की सूचना दें कार्रवाई निश्चित होगी.

ये भी पढ़ें:

क्या ऐसे होगा पर्यावरण का संरक्षण? खूंटी में जंगलों की अवैध कटाई जारी

दलमा अभ्यारण्य के रामगढ़ जंगलों में रोजाना सैंकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई, जांच में जुटे डीएफओ

Last Updated : Jan 3, 2024, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.