ETV Bharat / state

Alert For Ramnavami: बगोदर-सरिया अनुमंडल प्रशासन रामनवमी को लेकर अलर्ट, फ्लैग मार्च निकाल कर अफवाहों से बचने की अपील

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:36 PM IST

बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र में एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व मनाने की अपील की गई. इस मौके पर पदाधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-March-2023/jh-gir-02-alart-pkg-jhc10019_29032023125555_2903f_1680074755_565.jpg
Flag March For Ramnavami In Bagodar Saria

बगोदर, गिरिडीह: रामनवमी पर्व को लेकर बगोदर-सरिया अनुमंडल प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर अनुमंडल क्षेत्र के बगोदर, सरिया और बिरनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एसडीएम कुंदन कुमार और एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में पेट्रोलिंग की गई. इस दौरान प्रखंड मुख्यालयों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. इसके माध्यम से आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील की गई.

ये भी पढे़ं-Giridih News: रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट पर गिरिडीह जिला प्रशासन, दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी तैनात

अधिकारियों और जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति का दिया संदेशः साथ ही सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई. इसके पूर्व पुलिस बल के जवानों को एसडीओ और एसडीपीओ के द्वारा कई दिशा-निर्देश भी दिए गए. बगोदर प्रखंड मुख्यालय में निकाले गए फ्लैग मार्च में एसडीएम और एसडीपीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सीओ हीरा कुमार, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान साथ थे. बगोदर थाना परिसर से निकाला गया फ्लैग मार्च मस्जिद रोड, हरिहरधाम रोड, मंझलाडीह, बस स्टैंड, सरिया रोड होते हुए पुनः थाना पहुंच कर समाप्त हुआ. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की है.

लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपीलः वहीं मौके पर एसडीएम कुंदन कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है. उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

बगोदर, गिरिडीह: रामनवमी पर्व को लेकर बगोदर-सरिया अनुमंडल प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर अनुमंडल क्षेत्र के बगोदर, सरिया और बिरनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एसडीएम कुंदन कुमार और एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में पेट्रोलिंग की गई. इस दौरान प्रखंड मुख्यालयों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. इसके माध्यम से आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील की गई.

ये भी पढे़ं-Giridih News: रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट पर गिरिडीह जिला प्रशासन, दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी तैनात

अधिकारियों और जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति का दिया संदेशः साथ ही सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई. इसके पूर्व पुलिस बल के जवानों को एसडीओ और एसडीपीओ के द्वारा कई दिशा-निर्देश भी दिए गए. बगोदर प्रखंड मुख्यालय में निकाले गए फ्लैग मार्च में एसडीएम और एसडीपीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सीओ हीरा कुमार, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान साथ थे. बगोदर थाना परिसर से निकाला गया फ्लैग मार्च मस्जिद रोड, हरिहरधाम रोड, मंझलाडीह, बस स्टैंड, सरिया रोड होते हुए पुनः थाना पहुंच कर समाप्त हुआ. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की है.

लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपीलः वहीं मौके पर एसडीएम कुंदन कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है. उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.