गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के क्षेत्र के लिए राहत वाली खबर है. हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र के पिछले दिनों एक युवक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद बगोदर प्रखंड के एक ही परिवार के पांच व्यक्ति का स्वाब जांच के लिए भेजा गया था. वहीं, पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि बरकट्ठा में पाए गए कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ ही एक कार पर सवार होकर पांच व्यक्ति मुंबई से अटका पहुंचे हुए थे. इसमें दंपती सहित उसके दो बच्चे और एक युवक भी शामिल हैं. हालांकि, सभी क्वॉरेंटाइन में थे. इस बीच 10 मई को रात्रि में जब बरकट्ठा के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिसके बाद 11 मई को अटका के पांचों लोगों का स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद अटका सहित आसपास के इलाके में चिंता बढ़ गई थी. मगर जब पांचों की रिपोर्ट आयी जो राहत वाली रही.
ये भी पढ़ें- रांची: कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में बवाल के बाद चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात, इलाका हुआ सील
बगोदर स्वास्थ्य विभाग के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को आए रिपोर्ट में पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. बता दें कि सभी 6 मई को मुंबई से लौटे थे.