ETV Bharat / state

गिरिडीह: घर में घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार - बंधक बनाकर मारपीट

गिरिडीह के चुड़ी मोहल्ला में एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Five people arrested for assaulting family in giridih
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:46 PM IST

गिरिडीह: जिले के नगर थाना क्षेत्र के चुड़ी मोहल्ला में घर में घुसने और परिवार को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नगर थाना में चुड़ी मोहल्ला की चंदा प्रवीण ने थाने में लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, तीन युवकों ने मिलकर की भाई की हत्या

गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के चुड़ी मोहल्ला के मो. आलम उर्फ बाबू कबाड़ी और मो. मिनहाज, बक्सीडीह रोड के बादल कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर के मो. अली राजा और कोपा बनियाडीह के अरविंद कुमार भुईयां शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से पांचों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.

क्या है मामला
चंदा प्रवीण ने प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने घर में खाना खाकर अपने तीन बेटी और एक बेटा अफताब अंसारी के साथ सो रही थी, इसी दौरान पांचों आरोपी हाथ में लाठी-डंडा, लोहे का रड, धारदार हथियार लेकर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए सभी को बंधक बना लिया, साथ ही मोबाइल की मांग की. चंदा ने बताया है कि उसके बेटे ने उन लोगों का मोबाइल नहीं लिया है, सभी ने घर में मोबाइल की खोजबीन की, बाद में बेटे को मारते-पीटते उठाकर अपने साथ ले गए.

गिरिडीह: जिले के नगर थाना क्षेत्र के चुड़ी मोहल्ला में घर में घुसने और परिवार को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नगर थाना में चुड़ी मोहल्ला की चंदा प्रवीण ने थाने में लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, तीन युवकों ने मिलकर की भाई की हत्या

गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के चुड़ी मोहल्ला के मो. आलम उर्फ बाबू कबाड़ी और मो. मिनहाज, बक्सीडीह रोड के बादल कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर के मो. अली राजा और कोपा बनियाडीह के अरविंद कुमार भुईयां शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से पांचों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.

क्या है मामला
चंदा प्रवीण ने प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने घर में खाना खाकर अपने तीन बेटी और एक बेटा अफताब अंसारी के साथ सो रही थी, इसी दौरान पांचों आरोपी हाथ में लाठी-डंडा, लोहे का रड, धारदार हथियार लेकर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए सभी को बंधक बना लिया, साथ ही मोबाइल की मांग की. चंदा ने बताया है कि उसके बेटे ने उन लोगों का मोबाइल नहीं लिया है, सभी ने घर में मोबाइल की खोजबीन की, बाद में बेटे को मारते-पीटते उठाकर अपने साथ ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.