गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला के पास जीटी रोड पर बीच रोड में एक ट्रक खराब हो जाने से 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम हटाया. जाम के कारण एक तरफ हेसला से बगोदरडीह तो दूसरी तरफ हेसला से औंरा तक जीटी रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. इस दौरान छोटी-छोटी वाहनें जीटी रोड के बगल स्थित नहर से होकर गुजर रही थी.
इसे भी पढ़ें:- शनिवार के दिन केली बंगला में पसरा रहा सन्नाटा, हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे गिरिडीह राजद के नेता अनिल
नहर होकर वाहनों के गुजरने का फायदा ग्रामीणों ने भी खूब उठाया. ग्रामीणों की ओर से वाहन चालकों को यह हवाला दिया जा रहा था कि वाहनों के आवागमन से नहर का रोड खराब हो जाएगा. नहर के गड्ढे में मिट्टी भरकर ग्रामीणों ने आवागमन करने वाले वाहनों से मनमाना पैसे भी वसूले. बताया जाता है कि हेसला में सोमवार को एक ट्रक खराब हो गया था. बीच रोड पर ट्रक के खराब होने से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. इसके कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे.