ETV Bharat / state

यूको बैंक डकैती कांड में अब तक 5 अपराधी गिरफ्तार, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे पर मुख्य साजिशकर्ता होने का शक - Arrest in UCO Bank robbery case

गिरिडीह में यूको बैंक डकैती में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस कांड में अब तक 5 अपराधियों की गिरफ्तार हो चुकी है. लूट कांड का मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.

UCO Bank robbery case
यूको बैंक डकैती कांड
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 1:14 PM IST

गिरिडीह: यूको बैंक डकैती कांड में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इस बार दो और अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर पर दबिश बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- निहत्थी महिला थाना प्रभारी ने 3 को दबोचा, यूको बैंक से पैसे लूटकर भाग रहे थे अपराधी

पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता
सरिया के केसवारी में स्थित यूको बैंक डकैती कांड में पुलिस महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में कोडरमा के डोमचांच का रहनेवाला एक व्यक्ति है जो वर्तमान में सरिया में ही रहता है जबकि दूसरा व्यक्ति भी सरिया का है. पकड़े गए व्यक्ति के पास से लगभग 30 हजार नगद भी बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए व्यक्ति से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर पर दबिश बनाई है.

देखें वीडियो

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के पुत्र की तलाश
बताया जाता है कि गिरिडीह व हजारीबाग पुलिस ने जिस रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के यहां दबिश बनाई है उसके पुत्र का नाम इस डकैती कांड के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आ रहा है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

वरीय अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
सरिया में हुए बैंक डकैती कांड को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह एसपी अमित रेणू पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हर अधिकारी को अलग से टास्क दिया गया है. सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम को अहम जिम्मेदारी दी गई है. वहीं एसडीपीओ के निर्देशन में इंस्पेक्टर, थानेदार कार्य कर रहे हैं.
चंद घंटे में हो गया था उदभेदन
बता दें कि सोमवार की शाम को सरिया में बैंक डकैती हुई थी. इस घटना के बाद गिरिडीह पुलिस तुरंत ही एक्टिव हो गई. एसपी को मिली सूचना के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ शुरू की गई. गिरिडीह पुलिस ने उस बाइक का पीछा करना शुरू किया जिसपर सवार होकर अपराधी फरार हुए थे. गिरिडीह पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद अपराधी हजारीबाग के इलाके में प्रवेश कर गए. यहां गोरहर थाना प्रभारी ने दिलेरी दिखाई और बाइक पर भाग रहे तीन अपराधियों को दबोच लिया. इस मामले में अब तक 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गिरिडीह: यूको बैंक डकैती कांड में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इस बार दो और अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर पर दबिश बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- निहत्थी महिला थाना प्रभारी ने 3 को दबोचा, यूको बैंक से पैसे लूटकर भाग रहे थे अपराधी

पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता
सरिया के केसवारी में स्थित यूको बैंक डकैती कांड में पुलिस महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में कोडरमा के डोमचांच का रहनेवाला एक व्यक्ति है जो वर्तमान में सरिया में ही रहता है जबकि दूसरा व्यक्ति भी सरिया का है. पकड़े गए व्यक्ति के पास से लगभग 30 हजार नगद भी बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए व्यक्ति से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर पर दबिश बनाई है.

देखें वीडियो

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के पुत्र की तलाश
बताया जाता है कि गिरिडीह व हजारीबाग पुलिस ने जिस रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के यहां दबिश बनाई है उसके पुत्र का नाम इस डकैती कांड के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आ रहा है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

वरीय अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
सरिया में हुए बैंक डकैती कांड को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह एसपी अमित रेणू पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हर अधिकारी को अलग से टास्क दिया गया है. सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम को अहम जिम्मेदारी दी गई है. वहीं एसडीपीओ के निर्देशन में इंस्पेक्टर, थानेदार कार्य कर रहे हैं.
चंद घंटे में हो गया था उदभेदन
बता दें कि सोमवार की शाम को सरिया में बैंक डकैती हुई थी. इस घटना के बाद गिरिडीह पुलिस तुरंत ही एक्टिव हो गई. एसपी को मिली सूचना के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ शुरू की गई. गिरिडीह पुलिस ने उस बाइक का पीछा करना शुरू किया जिसपर सवार होकर अपराधी फरार हुए थे. गिरिडीह पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद अपराधी हजारीबाग के इलाके में प्रवेश कर गए. यहां गोरहर थाना प्रभारी ने दिलेरी दिखाई और बाइक पर भाग रहे तीन अपराधियों को दबोच लिया. इस मामले में अब तक 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.