गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड के मंधनिया स्थित बिजली पावर ग्रिड कैंपस में सोमवार को अचानक आग लग गई. इस घटना में करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-धनबादः सीकेडब्लू साइडिंग में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, बाल बाल बचा कोयला लोड रैक
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल आग के कारण और इससे हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.
बता दें कि करोड़ों रूपए की लागत से सरिया प्रखंड के मंधनिया में बिजली पावर ग्रिड बना है. सरिया सहित बगोदर और बिरनी प्रखंडों के बिजली सब स्टेशनों में इस पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाती है. हालांकि, तकनीकी पेंच के कारण बगोदर प्रखंड के बिजली सब स्टेशनों में इस पावर ग्रिड से अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है. बिजली पावर ग्रिड का उद्घाटन तो हो गया है, लेकिन इसका फायदा अभी भी नजर नहीं आ रहा है.