गिरिडीहः डेढ़ करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद संजय कुमार के खिलाफ नगर थाना में फिर एक मामला दर्ज किया गया है. संजय झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड गिरिडीह शाखा का पूर्व रोकड़पाल है. यह प्राथमिकी बैंक के नाम पर फर्जी एफडी बनाकर धोखाधड़ी कर सेवानिवृत सरकारी कर्मी का 6 लाख 98 हजार 583 रुपये गबन करने के आरोप में दर्ज की गई है. प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के शंभू प्रसाद ठाकुर ने लिखित शिकायत पर दर्ज कराई है.
6 लाख 98 हजार 583 रुपये का गबन
प्राथमिकी में शंभू ने कहा है कि वो एक सरकारी कर्मी हैं और साल 2018 में जिला नजारत शाखा गिरिडीह में सेवानिवृत हुए हैं. जब वो झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड गिरिडीह शाखा जानकारी लेने गए तो पता चला कि संजय कुमार उर्फ बब्लू को बैंक के उपभोक्ताओं को बैंक और अन्य पदाधिकारियों के संलिप्तता से फर्जी एफडी बनाने और धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि शाखा का पूर्व रोकड़पाल संजय ने उनकी ओर से नकद जमा की गई, 3 लाख 59 हजार 607 रुपये का एफडी बनाकर दिया था. इसके अलावा उनकी पत्नी रेणुका लता के नाम से 3 लाख 38 हजार 976 रुपये का एफडी बनाकर दिया था. बैंक प्रबंधन ने बताया कि संजय की ओर से दी गई एफडी फर्जी है बैंक के अन्य उपभोक्ताओं की तरह उनके साथ भी धोखाधड़ी कर कुल 6 लाख 98 हजार 583 रुपये का गबन कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मुखिया को मिले अवधि विस्तार को हाई कोर्ट में चुनौती, शीघ्र पंचायत चुनाव कराने की मांग
संजय के खिलाफ पहले से दर्ज है पांच एफआईआर
संजय के खिलाफ पहले से नगर थाना में गबन और धोखाधड़ी करने के पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पिछले साल 28 अगस्त 2020 को नगर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने गुप्त सूचना पर संजय को हजारीबाग से गिरफ्तार किया था और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था.