गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह पटेल नगर निवासी सैलून संचालक शंकर ठाकुर की पिछले दिनों हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में मृतक के भाई जीतन हजाम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें मृतक की पत्नी सुनीता देवी और उसके दूसरे पति वीरेंद्र ठाकुर को आरोपी बनाया है. हत्या का आरोपी वीरेंद्र ठाकुर पीरटांड़ थाना क्षेत्र का रहना वाला है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः अतिवीर फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, कोलकाता, रांची और पटना की टीम कर रही है जांच
प्राथमिकी में जीतन ने कहा है कि भाई की पत्नी सुनीता देवी घर से चली गई थी और दूसरी जगह शादी कर ली. यह हत्या पत्नी सुनीता देवी और वर्तमान पति वीरेंद्र ठाकुर मिलकर किया है. वहीं, प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस तहकीकात में जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और शीघ्र हत्या के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पांच दिनों में नहीं हुआ खुलासा, तो करेंगे सड़क जाम
राष्ट्रीय नाई महासभा गिरिडीह की एक आपातकालीन बैठक सिहोडीह में आयोजित की गई. बैठक में शंकर ठाकुर के नृशंस हत्या का अविलंब खुलासा करने के साथ-साथ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच दिनों में हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ, तो जिला राष्ट्रीय नाई महासभा की ओर से गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य सड़क जाम किया जाएगा. बैठक में जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा, नगर अध्यक्ष रंजीत ठाकुर, महामंत्री गणेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रामशंकर ठाकुर, मोहन लाल शर्मा, संजय ठाकुर, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष गणेश ठाकुर, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष हीरा देवी, प्रदीप ठाकुर, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.