गिरिडीहः कोयला की अवैध खदान चलाने वालों के खिलाफ सीसीएल सुरक्षा विभाग ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इन पर अवैध खंता का संचालन कर विभिन्न वाहनों से आस-पास के इलाके में गैरकानूनी रूप से कोयला खपाने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी सीसीएल सुरक्षा विभाग के जटलु महतो की शिकायत पर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-पहाड़िया राजाओं की धरोहर कंचनगढ़ गुफा को मिलेगी पहचान, गुफा में खजाना दबे होने की है मान्यता
प्रभारी थाना प्रभारी पिंटु कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. प्राथमिकी में पचंबा थाना क्षेत्र के गुहियाटांड़ गांव के मो. आजम, मो. सलीम, बिनोद हांसदा, मनोज हांसदा व सोरेन टुडू, धोबीडीह गांव के नेयाज अंसारी, करहरबारी गांव के उदय रवानी, पीपराटांड़ गांव के छोटी अंसारी तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मण्डाटांड़ गांव के मुरली मंडल, गपैय गांव के प्रवीण मंडल व वासुदेव मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में जटलु ने कहा है कि 23 फरवरी को मुफस्सिल थाना के सअनि अशोक कुमार मंडल एवं सीसीएल की तरफ से उन्होंने अपने बल के साथ दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे ओपेन कास्ट माइंस और सती घाट के अगल-बगल में जांच की. इस दौरान अवैध रूप से संचालित खंतों की जानकारी मिली. पुलिस को देख 15-16 लोग जंगल की ओर भाग गए. सभी कोयला चोर चोरी का करीब चार टन कोयला को एक जगह जमा किए हुए थे.