गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों ओर से महिलाएं सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.
लाठी-तलवार से हमला
बताया जाता है कि विवादित जमीन पर एक पक्ष ने धान की फसल लगाई थी, जिसे दूसरे पक्ष की ओर से काटा जा रहा था. धान लगाने वाले पक्ष ने जब धनकटनी का विरोध किया तो दोनों ओर से कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया. दोनों ओर से लाठी-तलवार से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस सीएचसी पहुंची और घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-ग्रीस और तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 26 की मौत, 800 से अधिक घायल
एक पक्ष के ये हैं घायल
मामले में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. फिलहाल इलाज के बाद घायलों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. मामले को लेकर किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि खेतको गांव निवासी शंकर मंडल और पुनित सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा है. मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई. इधर, भाजपा नेता शत्रुधन प्रसाद मंडल ने घटना की सूचना मिलने पर बगोदर सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.
इस घटना में शंकर प्रसाद के पक्ष से शंकर प्रसाद सहित राजीव प्रसाद, रौनक कुमार, उर्मिला देवी, बसंती देवी, बंटी कुमार, अनामिका कुमारी घायल हो गए. इसमें 3 लोगों को हजारीबाग रेफर किया गया. इस घटना में पुनीत सिंह के पक्ष से कौशल्या देवी, पूरन सिंह, कैलाश सिंह, हुलास सिंह, कारू सिंह, मानकी सिंह, मंजू देवी, चिंता सिंह घायल हो गए. इसमें 5 लोगों को रेफर किया गया है.