गिरिडीह: जिले में जीटी रोड सिक्स लेन सड़क बनाया जा रहा है. इसे लेकर अधिग्रहित मकान को तोड़े जा रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों और रोड निर्माण कार्य करा रहे डीबीएल कंपनी के कर्मचारियों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. कंपनी के अधिकारी सुनील राय ने गुरुवार को इसे लेकर बगोदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें जरमुने मोड निवासी ध्रुव नारायण सिंन्हा, राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार, विष्णु कुमार सहित 10 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
सुनील राय ने कहा है कि समय पर पुलिस के पहुंचने के बाद सभी आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले, रोड निर्माण के लिए मकान का सरकारी स्तर पर अधिग्रहण किया गया है, बुधवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में मकान तोड़ा गया है. उन्होंने आरोपियों पर कर्मचारियों पर मारपीट करने और जेसीबी को जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि समय पर पुलिस के पहुंचने से गाड़ी जलने से बच गई. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-गिरिडीहः अवैध पत्थर से लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
बगैर सूचना के घर तोड़ने का आरोप
इधर तोड़े गए मकान के मालिक ध्रुव नारायण सिन्हा ने बगोदर थाना में डीबीएल कंपनी के आलोक श्रीवास्तव, सुनिल राय, समीर सिंह के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने इन लोगों पर बगैर सूचना दिए मकान को तोड़ने और कीमती सामानों को लूटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस जमीन का मुआवजा नहीं मिला है उसमें काम करने पर गाड़ी को रोका गया था.