गिरिडीह,बगोदरः गिरिडीह में बिजली कर्मचारी से मारपीट की घटना सामने आई है. बिजली चोरी के खिलाफ अभियान को लेकर हुई कार्रवाई का लोगों ने विरोध जताया और बिजली कनेक्शन काटने पर मारपीट विभागीय टीम के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. ये पूरा मामला सरिया थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Ranchi: रांची में मारपीट, आपसी विवाद में बदमाशों का युवक के घर पर हमला
बिजली विभाग के द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में शामिल टीम पर हमला किए जाने को लेकर विभागीय जेई सुधीर बांडु के द्वारा सरिया थाना में लिखित शिकायत की गई है. जिसमें सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी रामेश्वर पांडेय व अन्य पर लाठी-डंडे से हमला किए जाने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही उनसे और उनकी टीम से गाली-गलौज की बात भी इसमें कही गयी है.
क्या है मामलाः जिला में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है. इसको लेकर अवैध तरीके के बिजली का इस्तेमाल करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को एक छापेमारी टीम सरिया थाना के चौधरीडीह पहुंची थी. जहां उन्होंने रामेश्वर पांडेय को अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर उनके घर की बिजली काटने लगे. इससे गुस्साए रामेश्वर ने लाठी से बिजली विभाग की टीम पर टूट पड़े. इसके बाद आसपास के अन्य लोग भी रामेश्वर के साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों को गालियां देने लगे.
इसको लेकर जेई सुधीर बांडु के द्वारा थाना में की गई शिकायत में आरोपियों पर अवैध तरीके बिजली जलाने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा है कि अवैध तरीके से बिजली जलाने पर विभाग को 49 हजार रुपए का क्षति हुआ है. बिजली कनेक्शन काटने पर मारपीट करने का आरोप है. इस हमले में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मी संतोष कुमार यादव के घायल होने की बात कही गई है. इसके अलावा आरोपियों पर जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करने का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि रविवार को देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. सरिया थाना प्रभारी राजु कुमार मुंडा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बता दें कि इस छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता रामस्वरूप बख्शी भी शामिल रहे.