ETV Bharat / state

Giridih News: शादी समारोह में खाने को लेकर विवाद, पुलिस ने संभाला मोर्चा

गिरिडीह में शादी समारोह के दौरान खाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुा.

Giridih News
Giridih News
author img

By

Published : May 4, 2023, 7:04 AM IST

Updated : May 4, 2023, 7:12 AM IST

देखें वीडियो

गिरीडीहः बारात के दौरान विवाद होने पर दो गुटों में मारपीट हो गई. इस दौरान पत्थरबाजी की घटना घटी और स्थिति तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया गया. मारपीट की घटना में कुछ युवकों के घायल होने की बात कही जा रही है. पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपीठ स्थित पतरोडीह की है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ समेत पुलिस के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया गया. पुलिस टीम ने मौके पर से एक युवक को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: सरकारी तालाब निर्माण में विस्फोटक का प्रयोग, हंगामा और मारपीट को लेकर दो गिरफ्तार

बताया गया कि सेंट्रलपीठ स्थित पतरोडीह में शंकर यादव के घर धनबाद से बारात आयी थी. इसी दौरान भोजन की बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद एक तरफ से पत्थरबाजी की गई. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और दो गुटों में मारपीट हो गई. इधर कुछ लोगों का कहना है रात करीब 2 बजे खाना खाने के लिए गए एक युवक ने जानबूझ कर विवाद शुरू किया. बताया गया कि युवक ने पहले गाली गलौज की. जिसके बाद बाहर से कुछ अन्य युवकों को बुलाकर हंगामा और पथराव करना शुरू कर दिया. मारपीट की घटना में चाकूबाजी होने की बात भी कही जा रही है.

घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम समेत भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. बताया गया कि युवक द्वारा जानबूझ कर विवाद शादी समारोह में हंगामा करने की नीयत से किया गया है. हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

देखें वीडियो

गिरीडीहः बारात के दौरान विवाद होने पर दो गुटों में मारपीट हो गई. इस दौरान पत्थरबाजी की घटना घटी और स्थिति तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया गया. मारपीट की घटना में कुछ युवकों के घायल होने की बात कही जा रही है. पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपीठ स्थित पतरोडीह की है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ समेत पुलिस के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया गया. पुलिस टीम ने मौके पर से एक युवक को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: सरकारी तालाब निर्माण में विस्फोटक का प्रयोग, हंगामा और मारपीट को लेकर दो गिरफ्तार

बताया गया कि सेंट्रलपीठ स्थित पतरोडीह में शंकर यादव के घर धनबाद से बारात आयी थी. इसी दौरान भोजन की बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद एक तरफ से पत्थरबाजी की गई. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और दो गुटों में मारपीट हो गई. इधर कुछ लोगों का कहना है रात करीब 2 बजे खाना खाने के लिए गए एक युवक ने जानबूझ कर विवाद शुरू किया. बताया गया कि युवक ने पहले गाली गलौज की. जिसके बाद बाहर से कुछ अन्य युवकों को बुलाकर हंगामा और पथराव करना शुरू कर दिया. मारपीट की घटना में चाकूबाजी होने की बात भी कही जा रही है.

घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम समेत भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. बताया गया कि युवक द्वारा जानबूझ कर विवाद शादी समारोह में हंगामा करने की नीयत से किया गया है. हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : May 4, 2023, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.