गिरिडीह: कचहरी परिसर के बाहर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के पीछे पैसे का बकाया कारण रहा. सरेआम हुई इस मारपीट की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को थाना लाया गया. यहां पर दोनों पक्ष से पूछताछ हुई. जिसके बाद दोनों पक्ष को छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: ईसीएल मुगमा का कापसारा आउटसोर्सिंग क्षेत्र में मारपीट, संचालक और मजदूरों के बीच झड़प
क्या हैं मामला: बताया गया कि मुजफ्फरपुर का आकाश महतो नामक युवक बचपन से गिरिडीह के पपरवाटांड में रहता था. लगभग चार वर्ष पूर्व अचानक आकाश ने पपरवाटांड छोड़ दिया. इस बीच कई लोगों ने आरोप लगाया कि आकाश उनका लाखों रुपया लेकर फरार हो गया है. लोगों ने आकाश की खोजबीन शुरू की. कइयों ने दबाव बनाया तो आकाश के द्वारा कुछ लोगों को चेक दिया गया. इसी में से हिमांशु झा ने जब चेक अपने खाते में लगाया तो चेक बाउंस कार गया. इसे लेकर हिमांशु ने मुकदमा दायर किया. शुक्रवार की इसी मामले में जमानत के लिए आकाश आया तो उसपर पैसा लेने का आरोप लगाने वाले कई लोग कचहरी परिसर आ धमके. यहीं पर एक महिला व आकाश के बीच कहासुनी हो गई. बात मारपीट तक जा पहुंची.
उधारी देनेवालों का आरोप: उधारी देनेवाले उत्तम पाल, सोमनाथ पाल, एक महिला समेत कइयों ने बताया कि आकाश ने झांसे में लेकर उनसे रुपया लिया और जब भी मांगा गया तो आकाश टाल मटोल करता रहा. बहुत दबाव देने पर कुछ लोगों को चेक दिया लेकिन खाते में पैसा कभी नहीं रखता था. शुक्रवार को जब आकाश मुजफ्फरपुर से गिरिडीह आया तो उसे पकड़ा गया. पकड़ में आने के बाद आकाश व उसके परिजनों ने उल्टा मारपीट शुरू कर दी. कहा कि वे लोग अपना बकाया वापस चाहते हैं.
आरोपी का पक्ष: दूसरी तरफ आकाश का कहना हैं कि उसने पैसा नहीं लिया है. लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं. पैसे के लेनदेन के एक मामले को लेकर उसपर मुकदमा हुआ था. इस मामले में उसे जमानत मिल गई हैं. अब न्यायालय का फैसला ही वह मानेगा.