ETV Bharat / state

सादे लिबास में पुलिस की धौंस! डुमरी में पुलिसकर्मी और टोलकर्मियों में मारपीट

टोल प्लाजा में मारपीट और विवाद की घटना आए दिन होती रहती है. गिरिडीह के डुमरी में पुलिसकर्मी और टोलकर्मियों में मारपीट की घटना सामने आई है. अब दोनों पक्ष एक दूसरे को दोषी बता रहे हैं.

fight-between-policemen-and-toll-workers-in-dumri-of-giridih
डुमरी
author img

By

Published : May 2, 2022, 5:52 PM IST

Updated : May 2, 2022, 6:15 PM IST

डुमरी,गिरिडीहः सादे लिबास में निजी कार से जा रहे पुलिसकर्मी और टोलकर्मियों में मारपीट हो गई है. इस घटना के बाद दोनों पक्ष द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई है. यह पूरा मामला दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाइवे पर डुमरी के पास की है.

इसे भी पढ़ें- घंघरी टोल प्लाजा के 4 कर्मियों को डुमरी पुलिस ने भेजा जेल, ट्रक चालक से मारपीट और लूटपाट का है आरोप

मिली जानकारी के अनुसार एक कार पर सवार होकर हजारीबाग जिला पुलिस का एक कर्मी अन्य तीन-चार लोगों संग देवघर से वापस हजारीबाग जा रहा था. डुमरी के पास अवस्थित NHAI के टोल प्लाजा के पास वह अपनी कार लेकर लोकल लेन में चला गया. जहां पर टोलकर्मियों ने वाहन को रोक दिया और टोल टैक्स की मांग कर दी. इसी बात को लेकर सादे लिबास में वाहन पर सवार पुलिसकर्मी नाराज हो गया और बात मारपीट तक जा पहुंची.

देखें पूरी खबर

कुछ देर बाद इस मामले में लोकल थाना की इंट्री हुई और रात में मामला शांत किया गया. हालांकि अब टोलकर्मी सीधे तौर पर ना सिर्फ हजारीबाग जिला पुलिस के कर्मी पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं बल्कि लोकल थाना की पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं. इस संबंध में टोल के शिफ्ट इंचार्ज सुमन कुमार ने कहा कि रविवार की रात एक कार जिसके सामने पुलिस लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ था. लाइन नंबर 24 में आया और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए जबरन निकलने का प्रयास किया.

Fight between policemen and toll workers in Dumri of Giridih
मारपीट करते पुलिसकर्मी

इस बाबत जब कार चालक से उसका पहचान पत्र मांगा गया तो वह काफी गुस्से में आ गया और खुद को पुलिस अधिकारी बताने लगा. इतना ही नहीं जब पुलिस होने का पहचान पत्र मांगा तब उसने अपना परिचय गिरिडीह एसपी के भांजा के रूप में देते हुए कहने लगा. साथ ही कहा कि मैं कोई आईडी नहीं दिखाऊंगा और मैं तुम सब स्टाफ को जेल भिजवा दूंगा. इस दौरान उसके साथ बैठे एक व्यक्ति कार से उतरकर गाली-गलौज करने लगा, जब कर्मचारी ने उसे समझाने का प्रयास किया तो मारपीट की गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची तो टोल वाले को ही धमकाने लगी.

पुलिसकर्मी ने दर्ज करवाया FIR: इधर कार चालक प्रमोद कुमार मेहरा ने थाना को आवेदन देकर कहा है कि वो देवघर से अपने परिवार के साथ हजारीबग लौट रहा था. इसी दौरान जब वह डुमरी टोल प्लाजा पहुंचा तो टोल टिकट पर पहुंचकर अपना परिचय पुलिस वाले के रूप में दिया. लेकिन दारू के नशे में धुत टोल गेट में कार्यरत 10-12 लड़के मेरे पर टूट पड़े इस दौरान मेरा तीन फोन क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने आगे कहा कि मेरे बेटे को भी इसमें चोट लगी है, उन लोगों ने मेरे से 5200 रुपये भी छीन लिया.

Fight between policemen and toll workers in Dumri of Giridih
पुलिसकर्मी और टोलकर्मियों में मारपीट

CCTV में कैद पूरी सच्चाईः दूसरी तरफ डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है, इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात कह रहे हैं. लेकिन सीसीटीवी सारी सच्चाई बता रही है. यहां वीडियो फूटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार चालक उतरते ही टोलकर्मी पर हाथ चलाता है जिसके बाद बात बिगड़ जाती है. मारपीट की घटना की शुरूआत कार की ओर से की गयी थी.

डुमरी,गिरिडीहः सादे लिबास में निजी कार से जा रहे पुलिसकर्मी और टोलकर्मियों में मारपीट हो गई है. इस घटना के बाद दोनों पक्ष द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई है. यह पूरा मामला दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाइवे पर डुमरी के पास की है.

इसे भी पढ़ें- घंघरी टोल प्लाजा के 4 कर्मियों को डुमरी पुलिस ने भेजा जेल, ट्रक चालक से मारपीट और लूटपाट का है आरोप

मिली जानकारी के अनुसार एक कार पर सवार होकर हजारीबाग जिला पुलिस का एक कर्मी अन्य तीन-चार लोगों संग देवघर से वापस हजारीबाग जा रहा था. डुमरी के पास अवस्थित NHAI के टोल प्लाजा के पास वह अपनी कार लेकर लोकल लेन में चला गया. जहां पर टोलकर्मियों ने वाहन को रोक दिया और टोल टैक्स की मांग कर दी. इसी बात को लेकर सादे लिबास में वाहन पर सवार पुलिसकर्मी नाराज हो गया और बात मारपीट तक जा पहुंची.

देखें पूरी खबर

कुछ देर बाद इस मामले में लोकल थाना की इंट्री हुई और रात में मामला शांत किया गया. हालांकि अब टोलकर्मी सीधे तौर पर ना सिर्फ हजारीबाग जिला पुलिस के कर्मी पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं बल्कि लोकल थाना की पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं. इस संबंध में टोल के शिफ्ट इंचार्ज सुमन कुमार ने कहा कि रविवार की रात एक कार जिसके सामने पुलिस लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ था. लाइन नंबर 24 में आया और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए जबरन निकलने का प्रयास किया.

Fight between policemen and toll workers in Dumri of Giridih
मारपीट करते पुलिसकर्मी

इस बाबत जब कार चालक से उसका पहचान पत्र मांगा गया तो वह काफी गुस्से में आ गया और खुद को पुलिस अधिकारी बताने लगा. इतना ही नहीं जब पुलिस होने का पहचान पत्र मांगा तब उसने अपना परिचय गिरिडीह एसपी के भांजा के रूप में देते हुए कहने लगा. साथ ही कहा कि मैं कोई आईडी नहीं दिखाऊंगा और मैं तुम सब स्टाफ को जेल भिजवा दूंगा. इस दौरान उसके साथ बैठे एक व्यक्ति कार से उतरकर गाली-गलौज करने लगा, जब कर्मचारी ने उसे समझाने का प्रयास किया तो मारपीट की गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची तो टोल वाले को ही धमकाने लगी.

पुलिसकर्मी ने दर्ज करवाया FIR: इधर कार चालक प्रमोद कुमार मेहरा ने थाना को आवेदन देकर कहा है कि वो देवघर से अपने परिवार के साथ हजारीबग लौट रहा था. इसी दौरान जब वह डुमरी टोल प्लाजा पहुंचा तो टोल टिकट पर पहुंचकर अपना परिचय पुलिस वाले के रूप में दिया. लेकिन दारू के नशे में धुत टोल गेट में कार्यरत 10-12 लड़के मेरे पर टूट पड़े इस दौरान मेरा तीन फोन क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने आगे कहा कि मेरे बेटे को भी इसमें चोट लगी है, उन लोगों ने मेरे से 5200 रुपये भी छीन लिया.

Fight between policemen and toll workers in Dumri of Giridih
पुलिसकर्मी और टोलकर्मियों में मारपीट

CCTV में कैद पूरी सच्चाईः दूसरी तरफ डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है, इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात कह रहे हैं. लेकिन सीसीटीवी सारी सच्चाई बता रही है. यहां वीडियो फूटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार चालक उतरते ही टोलकर्मी पर हाथ चलाता है जिसके बाद बात बिगड़ जाती है. मारपीट की घटना की शुरूआत कार की ओर से की गयी थी.

Last Updated : May 2, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.