नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने पेटीएम को नए यूपीआई यूजर को जोड़ने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद, सुबह के कारोबार में बीएसई पर पेटीएम के शेयर 6.06 फीसदी बढ़कर 729 रुपये पर पहुंच गए.
इस कदम से पेटीएम को राहत मिलने की उम्मीद है, जिसे इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर पेटीएम ऐप पर नए यूपीआई यूजर को जोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के बाद झटका लगा था.
बुधवार को बीएसई पर पेटीएम का शेयर 4.1 फीसदी बढ़कर 715.5 रुपये पर खुला, जो कुछ ही मिनटों में बढ़कर 729 रुपये पर पहुंच गया. खुलने के आधे घंटे बाद वापस 710 रुपये (कल के बंद भाव से लगभग 3 फीसदी अधिक) पर आ गया.
कंपनी के बयान के अनुसार, पेटीएम को एनपीसीआई की मंजूरी सभी प्रॉसेस दिशानिर्देशों और सर्कुलर के पालन के अधीन है.
मार्च में एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के तौर पर यूपीआई में भाग लेने की मंजूरी दी थी. एनपीसीआई ने कंपनी को चार बैंकों - एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन जारी रखने की अनुमति दी थी.
फाइलिंग में पेटीएम ने बीएसई को सूचित किया कि उसे नए यूपीआई उपयोगकर्ताओं को शामिल करने के लिए एनपीसीआई से मंजूरी मिल गई है.