गिरिडीह: जिले के नगर निगम अंतर्गत वार्डों की सफाई का कार्य देख रही आकांक्षा के कर्मियों का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. गुरुवार को एजेंसी के कार्यालय परिसर में बैठक के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के बाद काफी हो हल्ला हुआ है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले पर एक पक्ष की तरफ से सफाईकर्मियों और मजदूरों ने एजेंसी के नए सुपरवाइजर पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इन कर्मियों का कहना है कि जितेंद्र नामक सुपरवाइजर की ओर से उन लोगों के साथ गाली गलौज की जाती है. गुरुवार को दो मजदूर राजू दास और आजाद के साथ मारपीट भी की गई. कर्मियों ने बताया कि 10 दिनों पूर्व भी इसी तरह की हरकत की गई थी. उस मामले को लेकर ही बैठक थी. इस क्रम में ही जितेंद्र की ओर से राजू दास के साथ मारपीट की गयी. कर्मियों का कहना था कि इस मामले में वे मुकदमा दर्ज करवायेंगे.
ये भी पढ़ें- धनबाद: बीसीसीएल विश्वकर्मा लोडिंग प्वाइंट में स्थिति तनावपूर्ण, फायरिंग की भी सूचना
क्या कहना है प्रबंधन का
इधर आकांक्षा प्रबंधन की तरफ से अजित शर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए, बेहतर कार्य करने के लिए रणनीति बनाने के लिए एजेंसी की बैठक चल रही थी. बैठक में एजेंसी के स्टेट हेड भी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान ही पुराने सुपरवाइजर और कुछेक चालक-मजदूर ने नए सुपरवाइजर विकास, जितेंद्र, रामकुमार समेत अन्य की पिटाई आरंभ कर दी. बताया कि बाद में अन्य कर्मियों ने हस्तक्षेप किया और किसी तरह नए सुपरवाइजरों को बचाया गया. कहा कि पुराने सुपरवाइजरों की ओर से जानबूझकर इस तरह की घटना को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर डीसी-एसपी के साथ-साथ नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी.