ETV Bharat / state

बिजली की तार को लेकर दो गुटों में पथराव, 10 से ज्यादा लोग घायल

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके में दो गुटों में झड़प हो गई जिसमें कम से कम 12 लोग जख्मी हो गए. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

stone pelting on two sides regarding the electric wire in giridih
stone pelting on two sides regarding the electric wire in giridih
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 10:21 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चरकापत्थर में बिजली जलाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग जमकर ईंट पत्थर और लाठियां चलाने लगे. इस घटना में दोनों पक्षो से लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल और गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर है. घटना को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

ये भी पढ़ें: बाप बड़ा ना भैया-सबसे बड़ा रुपइया! लालची युवक ने नानी का गला रेता, मां के पेट में भी मारा चाकू

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि चरकापत्थर गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर का तार जोड़ने की बात को लेकर दो समुदाय के लोग टकरा गए. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अपना तार जोड़ने के लिए उनके ट्रांसफार्मर का तार काट दिया. जिसको लेकर बात बढ़ गयी. रोकने पर दूसरे पक्ष के लोग एक जुट होकर आए और अचानक हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुस कर ईंट पत्थर और लाठियां चलाई जिसमें लगभग 6 लोग घायल हो गए. इनमें तीन की स्थिति नाजुक है.

देखें वीडियो



वहीं, घटना को लेकर दूसरे पक्ष का आरोप है कि पहले पक्ष के लोग उन्हें तार जोड़ने से रोक रहे थे. ये लोग अपने ट्रांसफार्मर का तार जोड़ने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान पहले पक्ष के द्वारा हमला कर दिया गया. मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में प्रथम पक्ष से जुमन मियां, समीर उर्फ मैनेजर मियां, सोबराती मियां, मदीना खातुन घायल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से किशोरी दास, बबलू दास, चंदन कुमार, मनोज दास, रंजित दास, किशुन दास, मोहिनी देवी, रेखा देवी घायल हैं.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस बल पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों से आवेदन दिया गया है. जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चरकापत्थर में बिजली जलाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग जमकर ईंट पत्थर और लाठियां चलाने लगे. इस घटना में दोनों पक्षो से लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल और गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर है. घटना को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

ये भी पढ़ें: बाप बड़ा ना भैया-सबसे बड़ा रुपइया! लालची युवक ने नानी का गला रेता, मां के पेट में भी मारा चाकू

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि चरकापत्थर गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर का तार जोड़ने की बात को लेकर दो समुदाय के लोग टकरा गए. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अपना तार जोड़ने के लिए उनके ट्रांसफार्मर का तार काट दिया. जिसको लेकर बात बढ़ गयी. रोकने पर दूसरे पक्ष के लोग एक जुट होकर आए और अचानक हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुस कर ईंट पत्थर और लाठियां चलाई जिसमें लगभग 6 लोग घायल हो गए. इनमें तीन की स्थिति नाजुक है.

देखें वीडियो



वहीं, घटना को लेकर दूसरे पक्ष का आरोप है कि पहले पक्ष के लोग उन्हें तार जोड़ने से रोक रहे थे. ये लोग अपने ट्रांसफार्मर का तार जोड़ने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान पहले पक्ष के द्वारा हमला कर दिया गया. मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में प्रथम पक्ष से जुमन मियां, समीर उर्फ मैनेजर मियां, सोबराती मियां, मदीना खातुन घायल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से किशोरी दास, बबलू दास, चंदन कुमार, मनोज दास, रंजित दास, किशुन दास, मोहिनी देवी, रेखा देवी घायल हैं.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस बल पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों से आवेदन दिया गया है. जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 29, 2021, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.