ETV Bharat / state

लॉकडाउन की मार झेल रहा किसान, बारिश ने बर्बाद की जेठुआ फसल - Rain in giridih

गिरिडीह में हाल के दिनों में हुई बारिश ने फसलों को क्षति पहुंचायी है. बेमौसम बारिश के कारण जेठुआ की फसल को भारी नुकसान हुआ है.

Farmer facing problem during lockdown in giridih
फसल बर्बाद
author img

By

Published : May 6, 2020, 2:12 PM IST

गिरिडीह: लॉकडाउन के दौरान फसल के उत्पादन के मुताबिक खपत नहीं होने से परेशान किसानों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ी है. पिछले तीन चार दिनों के अंदर हुई बेमौसम बारिश के कारण जेठुआ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है, जिससे किसान परेशान हैं.

देखें पूरी खबर

किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने सबसे ज्यादा लौकी, ककड़ी, खीरा, झींगा, नेनुआ की फसल को नुकसान पहुंचाया है. बारिश के कारण खेत में इन फसलों की लतें सड़ने लगी है. किसान विजय वर्मा, बैजनाथ प्रसाद वर्मा का कहना है कि किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड व बैंक से लोन लेकर फसल लगायी थी लेकिन बारिश ने सब उजाड़ दिया.

ये भी देखें- गिरिडीहः सूरत में फंसे मजदूरों की हुई घर वापसी, परिजनों की आंखों में छलके आंसू

किसानों को मिलनी चाहिए सहायता

सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण पिछले दिनों भी किसानों को नुकसान हुआ था. इस मामले को लेकर विधानसभा सत्र के समय ही मंत्री ने कहा था उस वक्त ओलावृष्टि में हुई क्षति का आकलन कर लिया गया है. इस बीच कोरोना संकट के चलते सारा सरकारी तंत्र इस महामारी से निपटने में लगा हुआ है. अब फिर से बेमौसम बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचाया है. इस मामले को सरकार के पास रखा जाएगा ताकि किसानों को सहायता मिल सके.

गिरिडीह: लॉकडाउन के दौरान फसल के उत्पादन के मुताबिक खपत नहीं होने से परेशान किसानों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ी है. पिछले तीन चार दिनों के अंदर हुई बेमौसम बारिश के कारण जेठुआ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है, जिससे किसान परेशान हैं.

देखें पूरी खबर

किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने सबसे ज्यादा लौकी, ककड़ी, खीरा, झींगा, नेनुआ की फसल को नुकसान पहुंचाया है. बारिश के कारण खेत में इन फसलों की लतें सड़ने लगी है. किसान विजय वर्मा, बैजनाथ प्रसाद वर्मा का कहना है कि किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड व बैंक से लोन लेकर फसल लगायी थी लेकिन बारिश ने सब उजाड़ दिया.

ये भी देखें- गिरिडीहः सूरत में फंसे मजदूरों की हुई घर वापसी, परिजनों की आंखों में छलके आंसू

किसानों को मिलनी चाहिए सहायता

सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण पिछले दिनों भी किसानों को नुकसान हुआ था. इस मामले को लेकर विधानसभा सत्र के समय ही मंत्री ने कहा था उस वक्त ओलावृष्टि में हुई क्षति का आकलन कर लिया गया है. इस बीच कोरोना संकट के चलते सारा सरकारी तंत्र इस महामारी से निपटने में लगा हुआ है. अब फिर से बेमौसम बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचाया है. इस मामले को सरकार के पास रखा जाएगा ताकि किसानों को सहायता मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.