गिरिडीह: जिले में सरिया थाना क्षेत्र के नगर केशवारी गांव में एक किसान की मौत हो गई. किसान की मौत डोभा में डूबने से हुई. मृतक का नाम टेकलाल मंडल है, जो उसी गांव का रहने वाला है. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इस मुश्किल घड़ी में उनको धीरज दिया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 4,246 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, 36 लोगों की हुई मौत
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने घटना को लेकर परिजनों से भी बातचीत की. परिजनों ने बताया कि बरसात में खेत में धान रोपनी का काम जोरों से चल रहा है. इसको लेकर टेकलाल भी खेत में काम में लगा था. खेत में काम करने के बाद टेकलाल हल और बैलों को लेकर डोभा में गया. बैलों को नहलाने के लिए टेकलाल डोभा में उतरा पानी की गहराई का अंदाजा ना होने की वजह से वो डोभा के पानी में डूबता चला गया, जब तक वो गहराई का अंदाजा लगाकर खुद बचाने की कोशिश करता या मदद के लिए आवाज लगाता तब तक टेकलाल डोभा के पानी में समा चुका था. आसपास के लोगों को जब इसका पता लगा तो गांव वालों ने टेकलाल के शव को डोभा से निकाला. इस घटना से टेकलाल के परिवार समेत गांव में मातम है.