ETV Bharat / state

गिरिडीह: मृत मजदूर के परिजनों को मिला मुआवजा, ग्रामीणों ने एबुलेंस चालक को छोड़ा - Taleshwar Mahato death in Gujarat

बगोदर प्रखंड के दोंदलो के प्रवासी मजदूर तालेश्वर महतो की मौत के बाद गुजरात की कंपनी ने मुआवजा देने की घोषणा की है. महतो गुजरात में एसपीएल ट्रांसमिशन लाइन कंपनी में मजदूरी करता था. आक्रोशित ग्रामीणों के बाद कंपनी ने उनकी मांग ली.

ambulance-freed-after-compensation-of-deceased-worker-family-in-giridih
मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:35 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर में बिना मुआवजा प्रवासी मजदूर के शव भेजे जाने से आक्रोशित बगोदर प्रखंड के दोंदलो में ग्रामीणों ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर चालक को बंधक बना लिया था, जिसके बाद कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी. मुआवजा राशि मिलने के साथ ही 24 घंटे बाद एंबुलेंस सहित उसके चालक को मुक्त किया गया.

देखें पूरी खबर
ग्रामीणों ने कहा कि आश्रित परिवार को कंपनी से जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक छोड़ा नहीं जाएगा, इसकी जानकारी संबंधित कंपनी को भी दी गई थी, इस बीच बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कंपनी के अधिकारी से बात करते हुए परिजनों को मुआवजा दिए जाने का दबाव बनाया, जिसके बाद कंपनी ने मृतक के परिजनों को एक लाख 75 हजार रूपए मुआवजा के रूप में दिया, साथ ही 50 हजार रूपए बीमा का भी लाभ दिए जाने का कंपनी ने भरोसा दिया है.

इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह: कोल माइंस सीटीओ को लेकर गरमाई राजनीति, भाजपा-जेएमएम आमने सामने

बगोदर प्रखंड के दोंदलो के प्रवासी मजदूर तालेश्वर महतो गुजरात में एसपीएल ट्रांसमिशन लाइन कंपनी में मजदूरी करता था. इसी बीच बीमारी के कारण शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. रविवार को बिना मुआवजा प्रवासी मजदूर के शव को घर भेज दिया गया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को एंबुलेंस और उसके चालक को बंधक बना लिया.

ग्रामीणों ने कहा था कि मृतक के परिवार को कंपनी से जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता तक तक चालक और एंबुलेंस को छोड़ा नहीं जाएगा. इस दौरान इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, जिप सदस्य सरिता महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, पूरन कुमार महतो, कोलेश्वर महतो, खूबलाल माहतो आदि उपस्थित रहे.

गिरिडीह: जिले के बगोदर में बिना मुआवजा प्रवासी मजदूर के शव भेजे जाने से आक्रोशित बगोदर प्रखंड के दोंदलो में ग्रामीणों ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर चालक को बंधक बना लिया था, जिसके बाद कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी. मुआवजा राशि मिलने के साथ ही 24 घंटे बाद एंबुलेंस सहित उसके चालक को मुक्त किया गया.

देखें पूरी खबर
ग्रामीणों ने कहा कि आश्रित परिवार को कंपनी से जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक छोड़ा नहीं जाएगा, इसकी जानकारी संबंधित कंपनी को भी दी गई थी, इस बीच बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कंपनी के अधिकारी से बात करते हुए परिजनों को मुआवजा दिए जाने का दबाव बनाया, जिसके बाद कंपनी ने मृतक के परिजनों को एक लाख 75 हजार रूपए मुआवजा के रूप में दिया, साथ ही 50 हजार रूपए बीमा का भी लाभ दिए जाने का कंपनी ने भरोसा दिया है.

इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह: कोल माइंस सीटीओ को लेकर गरमाई राजनीति, भाजपा-जेएमएम आमने सामने

बगोदर प्रखंड के दोंदलो के प्रवासी मजदूर तालेश्वर महतो गुजरात में एसपीएल ट्रांसमिशन लाइन कंपनी में मजदूरी करता था. इसी बीच बीमारी के कारण शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. रविवार को बिना मुआवजा प्रवासी मजदूर के शव को घर भेज दिया गया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को एंबुलेंस और उसके चालक को बंधक बना लिया.

ग्रामीणों ने कहा था कि मृतक के परिवार को कंपनी से जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता तक तक चालक और एंबुलेंस को छोड़ा नहीं जाएगा. इस दौरान इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, जिप सदस्य सरिता महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, पूरन कुमार महतो, कोलेश्वर महतो, खूबलाल माहतो आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.