गिरीडीह: जिले के पचम्बा स्थित सोना महतो तालाब में करमा पूजा के दौरान डूब कर मरी बच्चियों के परिजनों को शनिवार को मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई गई. स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मृतक बच्चियों के घर पहुंची और परिजनों को चेक दिया गया. बताया गया कि हादसे में मृत बच्चियों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: गिरिडीह में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दिल दहला देने वाली घटना में चार बच्चियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी संयम के साथ प्रशासनिक कार्य में सहयोग दिया था. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाते हुए कागजी कार्रवाई को पूरी किया. जिसके बाद राज्य सरकार आपदा कोष से बच्चियों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का काम किया गया है. उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले सभी लोगों को साधुवाद दिया. साथ ही परिजनों को हिम्मत और हौसले के साथ आगे बढ़ने की बात कही. मौके पर अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, गिरीडीह सदर अंचल के सीओ के अलावे अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
बता दें कि करमा पूजा के दौरान पचम्बा स्थित सोना महतो तालाब में मिट्टी लाने गई हंडाडीह की रहने वाली चार बच्चियां ममता कुमारी, सृष्टि कुमार दोनों पिता नरेश यादव, राधिका कुमार, पिता जय प्रकाश यादव और एक अन्य बच्ची की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गई थी. हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया था. पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया था और पर्व की खुशियां मातम में बदल गयी थी.