गिरिडीह: बैर तोड़ने के दरमियान बंद पड़े अवैध खदान में गिरने से गरीब दलित बालक करण की मौत के बाद इस गरीब परिवार की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं. जहां सदर विधायक सुदिव्य कुमार इस परिवार से मिलकर सरकार के स्तर से मुआवजा दिलवाने की घोषणा की है. वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस परिवार की तरफ से मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी पीड़ित परिवार से मिलकर अनाज उपलब्ध करवाया है. जबकि अंचलाधिकारी मो. असलम भी इस परिवार से मिले. मृतक की माता से बात कि आवश्यक सहयोग दिया साथ ही साथ आगे सरकारी लाभ दिलवाने की बात कही. इस दौरान राजस्व कर्मचारी शंभू विश्वकर्मा भी मौजूद थे.
शनिवार की सुबह सबसे पहले विधायक सुदिव्य कुमार पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचे. पूरी घटना की जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया. वहीं एसपी के निर्देश पर पहुंचे थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने परिवार को कंबल के साथ खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पुलिस परिवार पूरी तरह साथ में खड़ा है. हर संभव मदद किया जायेगा. इस दौरान अवर निरीक्षक मो. हसनैन भी मौजूद थे.
झाकोमयू ने भी की मदद: वहीं दोपहर में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल के साथ जगत पासवान पहुंचे और पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की मदद राशि दी. इस दौरान वार्ड पार्षद अशोक रजक हर वक्त मौजूद रहे. यहां मजदूर नेताओं ने कहा कि घटना काफी दुःखद है. परिवार के साथ यूनियन खड़ा है. इस मौके पर सुधीर विश्वकर्मा भी मौजूद थे.
सीसीएल ने जाना हाल: वहीं शनिवार की शाम को सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर सीसीएल सुरक्षा विभाग के कर्मी भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया. सीसीएल प्रबंधन ने परिवार की माली स्थिति की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-
गिरिडीह में अवैध खदान में मौतः गर्भ में था करण तो पति खो दिया साबो ने, अब पुत्र भी दुनिया से चला गया
चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अवैध कोयला खदान से निकाला गया बालक का शव, कोयला माफियाओं की तलाश तेज
कोयला के अवैध खदान में गिरा बालक, गड्ढे से बालक को निकालने में जुटा प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन