गिरिडीहः मजदूर अनिल यादव हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी एक सप्ताह बाद भी नहीं हो पाई है, इससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ बैठक कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके लिए पुलिस प्रशासन को दो दिन का समय दिया गया है. इस बीच अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों की ओर से दी गई है.
इसे भी पढे़ं- Giridih News: नदी किनारे में मिला दिहाड़ी मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस
बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बाराघाट के मजदूर अनिल यादव की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय दिया है. इस तय समय में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी परिजनों की ओर से दी गई है. इसको लेकर ग्रामीणों ने बैठक की और पुलिस और प्रशासन से दो दिन के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.
अनिल यादव की पत्नी ने बताया कि घटना के पूर्व गांव के ही एक युवक अशोक मंडल ने किसी बात को लेकर पति की हत्या करने की धमकी दी थी और मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने कहा है कि पति की हत्या के बाद एक साल की बच्ची की परवरिश की चिंता सताने लगी है. इधर बगोदर पुलिस ने अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
क्या है मामलाः 4 अप्रैल को अनिल यादव का शव बगोदर पुलिस ने जमुनिया नदी से बरामद किया था. घटना के बाद अनिल यादव की पत्नी के द्वारा बगोदर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. लेकिन इस घटना के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद पुलिस की ओर से सकारात्मक कार्रवाई ना होने पर मंगलवार को गांव वालों ने बैठक की. वहीं पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है.