ETV Bharat / state

गिरिडीह के होटल में बनाई जा रही थी नकली शराब, संचालक पर होगी कार्रवाई - Giridih news

गिरिडीह के एक होटल में नकली शराब बनाई (Fake liquor was being made in Giridih) जा रही थी. इस शराब को होटल और आसपास के इलाकों में खपाया जाता था. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया है.

Fake liquor was being made in Giridih
गिरिडीह के होटल में बनाई जा रही थी नकली शराब
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:23 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः उत्पाद विभाग की टीम ने यादव होटल में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद (Fake liquor was being made in Giridih) किया है. दरअसल, उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि होटल में नकली शराब बनाकर आसपास के इलाकों में खपाया जाता है. इस सूचना के आधार पर दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे से सटे इसरी बाजार में यादव होटल में छापेमारी की.

यह भी पढ़ेंः शराब तस्करी का नया खेलः नॉर्थ ईस्ट की शराब हरियाणा पंजाब होते हुए पहुंच रही झारखंड-बिहार

मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से नकली शराब बनाने का धंधा चल रहा था. इसके साथ ही होटल और आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से खपाया जाता था. उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से होटल में कार्रवाई की, जहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, बियर के साथ शराब बनाने के उपयोग में लाये जाने वाले सामान बरामद किया है.

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि सस्ते ब्रांड के साथ साथ महंगे ब्रांड की खाली और भरी हुई बोतल मिली है. भरी हुई बोतल में नकली शराब है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की बियर भी मिली है. उन्होंने कहा कि होटल संचालक काफी दिनों से अवैध तरीके से नकली शराब बनाने में लगा था. इस शराब को होटल आनेवाले ग्राहकों की डिमांड के अनुसार उपलब्ध करवाता था. इसके अलावा आसपास के बाजार में खपाता था. उन्होंने कहा कि यहां से बिहार भेजा जाता था या नहीं. इसका खुलासा नहीं हुआ है. इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नकली और अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान ही होटल में शराब बनाने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध कारोबार में लगे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि होटल संचालक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः उत्पाद विभाग की टीम ने यादव होटल में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद (Fake liquor was being made in Giridih) किया है. दरअसल, उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि होटल में नकली शराब बनाकर आसपास के इलाकों में खपाया जाता है. इस सूचना के आधार पर दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे से सटे इसरी बाजार में यादव होटल में छापेमारी की.

यह भी पढ़ेंः शराब तस्करी का नया खेलः नॉर्थ ईस्ट की शराब हरियाणा पंजाब होते हुए पहुंच रही झारखंड-बिहार

मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से नकली शराब बनाने का धंधा चल रहा था. इसके साथ ही होटल और आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से खपाया जाता था. उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से होटल में कार्रवाई की, जहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, बियर के साथ शराब बनाने के उपयोग में लाये जाने वाले सामान बरामद किया है.

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि सस्ते ब्रांड के साथ साथ महंगे ब्रांड की खाली और भरी हुई बोतल मिली है. भरी हुई बोतल में नकली शराब है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की बियर भी मिली है. उन्होंने कहा कि होटल संचालक काफी दिनों से अवैध तरीके से नकली शराब बनाने में लगा था. इस शराब को होटल आनेवाले ग्राहकों की डिमांड के अनुसार उपलब्ध करवाता था. इसके अलावा आसपास के बाजार में खपाता था. उन्होंने कहा कि यहां से बिहार भेजा जाता था या नहीं. इसका खुलासा नहीं हुआ है. इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नकली और अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान ही होटल में शराब बनाने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध कारोबार में लगे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि होटल संचालक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.