ETV Bharat / state

कपड़ा व्यवसायियों के घर-दुकान में डकैती मामले का उद्भेदन, अंतर जिला आपराधिक गिरोह के पांच मेंबर दबोचे गए - गिरिडीह पुलिस ने अंतरजिला अपराधिक गिरोह के पांच मेंबर को गिरफ्तार किया

गिरिडीह पुलिस ने अंतरजिला अपराधिक गिरोह के पांच मेंबर को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. इन अपराधियों ने ही सरिया में दो कपड़ा व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

कपड़ा व्यवसायियों के घर-दुकान में डकैती मामले का उद्भेदन, अंतर जिला आपराधिक गिरोह के पांच मेंबर दबोचे गए
गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 7:50 PM IST

गिरिडीहः 13 दिनों पहले सरिया थाना इलाके के बागोडीह स्थित अंजली वस्त्रालय और राजनंदनी वस्त्रालय में हुई डकैती मामले का जिला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस डकैती कांड शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूटे गए जेवरात में से कई जेवरात और कई कपड़ों को बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

यह जानकारी शनिवार की शाम को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बगोदर-सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था, उनमें से सरिया थाना इलाके के छतरबाद निवासी महबूब अंसारी, धनबाद के हरिहरपुर के सरफराज अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी और धनबाद के कतरास थाना इलाके के गुहीबांध निवासी सलमान अंसारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत, लोगों को वीडियो क्लिप दिखाकर किया जाएगा जागरूक

विशेष टीम कर रही थी जांच

एसडीपीओ बिनोद कुमार ने बताया कि बंटी साव के राजनंदनी वस्त्रालय और बंटी के चाचा जोगेंद्र साव उर्फ योगराज नायक के अंजली वस्त्रालय में 29 दिसम्बर 2019 की रात को डकैती होने के बाद से मामले की छानबीन शुरू की गयी. इसे लेकर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एक टीम गठित किया. टीम में उनके अलावा सरिया इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, पुअनि अमरजीत सिंह, सअनि रामस्वरूप सिंह, रतिनाथ मुंडा के साथ टेक्निकल सेल के जोधन महतो को शामिल कर छापेमारी शुरू की गयी. छापेमारी में यह साफ हो गया कि इस घटना को अंतर जिला अपराधी गिरोह ने अंजाम दिया है. इसके बाद बारिकी से घटनास्थल का अध्ययन किया गया. प्रतिष्ठानों के मालिकों का पहले से किसी से विवाद था या नहीं इसकी भी जानकारी ली गयी. जिसके बाद एक-एक कर सभी अपराधियों को पकड़ा गया.

कमिटी के विवाद से बनी डकैती की योजना

एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने यह भी बताया कि जब अपराधियों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि राजनंदनी वस्त्रालय का बंटी साव और अपराधी महबूब अंसारी एक साथ कमिटी चलाता था. इस कमिटी का पैसा लगभग 30 हजार रुपया बंटी अपने पार्टनर महबूब को नहीं दे रहा था. दूसरी ओर यह भी धमकी दी थी की तुम्हें जो करना है वह कर लो पैसा नहीं देंगे. ऐसे में महबूब अपने जीजा धनबाद के हरिहरपुर निवासी सरफराज अंसारी से संपर्क किया और बंटी के घर और दुकान में डकैती करने की योजना बनायी. सरफराज ने अपने गिरोह के सभी सदस्यों को एकत्रित किया और डकैती कर डाली. इस घटना में कतरास का असगर अंसारी और धनबाद के वासेपुर का मो. मुमताज भी शामिल था. एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों ने पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

गिरिडीहः 13 दिनों पहले सरिया थाना इलाके के बागोडीह स्थित अंजली वस्त्रालय और राजनंदनी वस्त्रालय में हुई डकैती मामले का जिला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस डकैती कांड शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूटे गए जेवरात में से कई जेवरात और कई कपड़ों को बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

यह जानकारी शनिवार की शाम को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बगोदर-सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था, उनमें से सरिया थाना इलाके के छतरबाद निवासी महबूब अंसारी, धनबाद के हरिहरपुर के सरफराज अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी और धनबाद के कतरास थाना इलाके के गुहीबांध निवासी सलमान अंसारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत, लोगों को वीडियो क्लिप दिखाकर किया जाएगा जागरूक

विशेष टीम कर रही थी जांच

एसडीपीओ बिनोद कुमार ने बताया कि बंटी साव के राजनंदनी वस्त्रालय और बंटी के चाचा जोगेंद्र साव उर्फ योगराज नायक के अंजली वस्त्रालय में 29 दिसम्बर 2019 की रात को डकैती होने के बाद से मामले की छानबीन शुरू की गयी. इसे लेकर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एक टीम गठित किया. टीम में उनके अलावा सरिया इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, पुअनि अमरजीत सिंह, सअनि रामस्वरूप सिंह, रतिनाथ मुंडा के साथ टेक्निकल सेल के जोधन महतो को शामिल कर छापेमारी शुरू की गयी. छापेमारी में यह साफ हो गया कि इस घटना को अंतर जिला अपराधी गिरोह ने अंजाम दिया है. इसके बाद बारिकी से घटनास्थल का अध्ययन किया गया. प्रतिष्ठानों के मालिकों का पहले से किसी से विवाद था या नहीं इसकी भी जानकारी ली गयी. जिसके बाद एक-एक कर सभी अपराधियों को पकड़ा गया.

कमिटी के विवाद से बनी डकैती की योजना

एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने यह भी बताया कि जब अपराधियों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि राजनंदनी वस्त्रालय का बंटी साव और अपराधी महबूब अंसारी एक साथ कमिटी चलाता था. इस कमिटी का पैसा लगभग 30 हजार रुपया बंटी अपने पार्टनर महबूब को नहीं दे रहा था. दूसरी ओर यह भी धमकी दी थी की तुम्हें जो करना है वह कर लो पैसा नहीं देंगे. ऐसे में महबूब अपने जीजा धनबाद के हरिहरपुर निवासी सरफराज अंसारी से संपर्क किया और बंटी के घर और दुकान में डकैती करने की योजना बनायी. सरफराज ने अपने गिरोह के सभी सदस्यों को एकत्रित किया और डकैती कर डाली. इस घटना में कतरास का असगर अंसारी और धनबाद के वासेपुर का मो. मुमताज भी शामिल था. एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों ने पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

Intro:
गिरिडीह पुलिस ने अंतरजिला आपराधिक गिरोह के पांच मेम्बर को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. इन अपराधियों ने ही सरिया में कपड़ा के दो व्यवसायी के प्रतिष्ठानों में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Body:गिरिडीह। 13 दिनों पूर्व सरिया थाना इलाके के बागोडीह स्थित अंजली वस्त्रालय व राजनंदनी वस्त्रालय में हुई डकैती कांड का उदभेदन कर लिया है. इस डकैती कांड शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूटे गए जेवरात में से कई जेवरात व कई कपडो को बरामद किया गया. यह जानकारी शनिवार की शाम को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बगोदर-सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था उनमें से सरिया थाना इलाके के छतरबाद निवासी महबूब अंसारी, धनबाद के हरिहरपुर के सरफराज अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी और धनबाद के कतरास थाना इलाके के गुहीबांध निवासी सलमान अंसारी शामिल हैं.


विशेष टीम कर रही थी जांच

एसडीपीओ ने बताया कि बंटी साव के राजनंदनी वस्त्रालय व बंटी के चाचा जोगेंद्र साव उर्फ योगराज नायक के अंजली वस्त्रालय में 29 दिसम्बर 2019 की रात को डकैती होने के बाद से मामले की छानबीन शुरू की गयी. इसे लेकर एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने एक टीम गठित किया. टीम में उनके अलावा सरिया इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, पुअनि अमरजीत सिंह, सअनि रामस्वरूप सिंह, रतिनाथ मुंडा के साथ टेक्निकल सेल के जोधन महतो को शामिल कर छापेमारी शुरू की गयी. छापेमारी में यह साफ हो गया कि इस घटना को अंतरजिला अपराधी गिरोह ने अंजाम दिया है. इसके बाद बारिकी से घटनास्थल का अध्ययन किया गया. प्रतिष्ठानों के मालिकों का पूर्व से किसी से विवाद था या नहीं इसकी भी जानकारी ली गयी. जिसके एक-एक कर सभी अपराधियों को पकड़ा गया.

Conclusion:कमिटी के विवाद से आक्रोशित महबूब ने तैयार की डाका की योजना
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि जब अपराधियों से पूछताछ की गयी तो यह पता चला कि राजनंदनी वस्त्रालय का बंटी साव व अपराधी महबूब अंसारी एक साथ कमिटी चलाता था. इस कमिटी का पैसा लगभग 30 हजार रुपया बंटी अपने पार्टनर महबूब को नहीं दे रहा था दूसरी ओर यह भी धमकी दी थी की तुम्हें जो करना है वह कर लो पैसा नहीं देंगे. ऐसे में महबूब अपने जीजा धनबाद के हरिहरपुर निवासी सरफराज अंसारी से सम्पर्क किया और बंटी के घर व दुकान में डकैती करने की योजना बनायी. सरफराज ने अपने गिरोह के सभी सदस्यों को एकत्रित किया और डकैती कर डाली. इस घटना में कतरास का असगर अंसारी व धनबाद के वासेपुर का मो मुमताज भी शामिल था. कहा कि इन अपराधियों ने पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

बाइट : बिनोद कुमार महतो

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.