गिरिडीहः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय ने बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिले के गावां में उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन आधारित पार्टी है. भाजपा परिवार से बाबूलाल मरांडी का अलग होना अपने आप मे अस्वाभाविक घटना थी. भाजपा में उनकी वापसी की प्रक्रिया होना एक स्वाभाविक घटना है.
बाबूलाल की वापसी हर कोई चाहता
डॉ रवींद्र राय ने कहा कि कभी-कभी परिवार में मतभेद हो जाता है, लेकिन विचारधारा में विभाजन नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को पुरानी यादें सता रही हैं और वे आने की तैयारी में हैं. झारखंड की जनता भी यही चाहती है. बाबूलाल मरांडी की घर वापसी झारखंड की राजनीति के लिए एक सुकून है.
और पढ़ें- विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व जेवीएम कार्यकर्ताओं संग की बैठक, जल्द ही नई पार्टी का कर सकते हैं गठन
अपरिपक्व हाथों में राज्य की सत्ता
डॉ. रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड की सत्ता अपरिपक्व हाथों में चली गई है. मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट में ऐसे लोगों को रखा है जो उनके मुखातिब रहे. जो लोग सक्षम नहीं हैं उन्हें मंत्रालय दिया गया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक तुष्टिकरण हेमंत सरकार की आधारभूमि होगी. रवींद्र राय ने कहा कि इस सरकार को अपनी परिपक्वता साबित करनी होगी. यह सरकार किसी विचारधारा के आधार पर नहीं चलेगी और सरकार विफल रहेगी.