गिरीडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में गजराजों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गजराजों का आतंक एक सप्ताह से जारी है. गजराज अबतक खेतों में लगी फसलों को चट करने, उसे नष्ट करने और घरों को क्षतिग्रस्त करने जैसी घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं. राहत की बात यह है कि गजराजों ने अबतक किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचाया है. गजराजों ने गुरुवार को रात्रि में सरिया थाना क्षेत्र के गडैया गांव में धरमी देवी के कच्चे मकान को तोड़कर घर पर रखे अनाज को चट दिया.
इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह पहुंचे और घटना का जाएजा लिया. मौके पर उपस्थित फोरेस्टर पुरूषोत्तम पांडेय को क्षतिपूर्ति की भरपाई करने का निर्देश दिया गया. इसके पूर्व गजराजों ने थाना क्षेत्र के निमाटांड, छोटकी सरिया, बड़की सरिया, चौधरीडीह, आछुआटांड, ठाकुरबारी टोला में भी उत्पात मचाया था. बताया जाता है कि झुंड में एक दर्जन से अधिक गजराज शामिल हैं.