ETV Bharat / state

गिरिडीह में मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की मौत, ट्रेन के बेपटरी होने से यातायात बाधित

author img

By

Published : May 7, 2022, 7:15 AM IST

Updated : May 7, 2022, 1:00 PM IST

गिरिडीह में मालगाड़ी की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई है. हादसे में मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने के कारण कई घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा.

Elephant dies after hit by goods train in Giridih
गिरिडीह में हाथी की मौत

गिरिडीह: जिले में धनबाद-गया रेलखंड पर चिचाकी के समीप बड़ा हादसा हुआ है. जहां मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई है. वहीं मालगाड़ी भी ट्रैक से उतर गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा और ट्रेन रूट बाधित हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात हाथियों का एक झुंड इलाके में घूम रहा था. इसी दौरान पटरी क्रॉस करने के दौरान एक हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया. घटना के काफी देर बाद तक रेल आवागमन प्रभावित रहा.

ये भी पढ़ें:- रांची के सोनाहातू इलाके में जंगली हाथियों का झुंड सक्रिय, ग्रामीणों में दहशत

मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र के गडैया चिचाकी स्टेशन के बीच डाउन पटरी पर पोल संख्या 338/06 के पास ट्रेन की चपेट में आने से जहां हाथी की मौत हो गई वहीं मालगाड़ी का इंजन और एक डब्बा क्षतिग्रस्त हो गया. स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार के घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को देने के बाद. गोमो से आईईटीआर गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर हाथी के मृत शरीर को ट्रैक से हटाया. इसके बाद अप और डाऊन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

देखें पूरी खबर

पटरी क्रॉस करने के दौरान हादसा: खबर के अनुसार 27 हाथियों का एक झुंड कई दिनों से इस इलाके में विचरण कर रहा है. उसी में से एक हाथी रेलवे पटरी क्रॉस करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. बताया जाता है कि इसी हाथियों के झुंड ने एक दिन पहले इलाके में तबाही मचाई थी. सरिया के पावापुर खेतों में लगे फसलों को हाथियों ने रौंद दिया था.

गिरिडीह: जिले में धनबाद-गया रेलखंड पर चिचाकी के समीप बड़ा हादसा हुआ है. जहां मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई है. वहीं मालगाड़ी भी ट्रैक से उतर गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा और ट्रेन रूट बाधित हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात हाथियों का एक झुंड इलाके में घूम रहा था. इसी दौरान पटरी क्रॉस करने के दौरान एक हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया. घटना के काफी देर बाद तक रेल आवागमन प्रभावित रहा.

ये भी पढ़ें:- रांची के सोनाहातू इलाके में जंगली हाथियों का झुंड सक्रिय, ग्रामीणों में दहशत

मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र के गडैया चिचाकी स्टेशन के बीच डाउन पटरी पर पोल संख्या 338/06 के पास ट्रेन की चपेट में आने से जहां हाथी की मौत हो गई वहीं मालगाड़ी का इंजन और एक डब्बा क्षतिग्रस्त हो गया. स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार के घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को देने के बाद. गोमो से आईईटीआर गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर हाथी के मृत शरीर को ट्रैक से हटाया. इसके बाद अप और डाऊन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

देखें पूरी खबर

पटरी क्रॉस करने के दौरान हादसा: खबर के अनुसार 27 हाथियों का एक झुंड कई दिनों से इस इलाके में विचरण कर रहा है. उसी में से एक हाथी रेलवे पटरी क्रॉस करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. बताया जाता है कि इसी हाथियों के झुंड ने एक दिन पहले इलाके में तबाही मचाई थी. सरिया के पावापुर खेतों में लगे फसलों को हाथियों ने रौंद दिया था.

Last Updated : May 7, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.