गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के महेशपुर में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने 52 वर्षीय खूबलाल मंडल को कुचल दिया है, जिससे अधेड़ की मौत हो गई. खूबलाल रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इसी दौरान परास के जंगल से एक हाथी निकला और खूबलाल को कुचल दिया. मौके पर खूबलाल ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद हाथी बिरनी प्रखंड के धर्मपुर होते हुए खेदवारा की तरफ चला गया.
इसे भी पढ़ें- किशोर को बेचने के आरोप में धनबाद स्टेशन पर भीड़ ने महिला-लड़की को पीटा, GRP पर उठे सवाल
हाथी ने अधेड़ को कुचला
खेदवारा की तरफ भी एक महिला को हाथी ने जख्मी किया है. घटना के संबंध में मृतक का भतीजा रोहित मंडल और स्थानीय मुखिया पतिया मुर्मू ने बताया कि सुबह में यह घटना घटी है. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बचा है. यह भी बताया कि खूबलाल को कुचलने के बाद एक घर को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त किया है. कहा कि हाथी के विचरण से लोग दहशत में हैं. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है. बता दें कि गिरिडीह में सालों भर हाथियों का आतंक रहता है. हाथी का झुंड कभी किसी की जान लेते हैं तो कभी फसल को रौंद डालते है. हाथियों के झुंड के आते ही लोग दहशत में आ जाते हैं.