गिरिडीह: गर्मी शुरू होते हीं बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली की कटौती भी शुरू हो गई है. 24 घंटे में दस घंटे भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. बगोदर सरिया इलाके की बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए करोड़ों की लागत से सरिया में पावर ग्रिड और बगोदर में पावर सब स्टेशन का निर्माण हुआ है. मगर तकनीकी कारणों से अब तक दोनों योजनाओं से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है. दूसरी ओर बगोदर बाजार में इन दिनों पेयजल की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. वहीं, इस भीषण गर्मी में बगोदर बाजार के लोगों को बिजली के साथ पानी की भी समस्या से जूझना पड़ रहा है.
सरिया प्रखंड में करोड़ों की लागत से बिजली पावर ग्रिड बनकर तैयार हो गया है. यहां से बगोदर, सरिया, बिरनी सहित अन्य प्रखंडों के बिजली पावर सब स्टेशनों को बिजली मिलने लगेगी. बताया जा रहा है कि 34 करोड़ की लागत से दस एकड़ भू-भाग में बिजली पावर ग्रिड बनाया गया है. मगर लोगों को अभी तक बिजली कटौती की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने किया आगजनी और सड़क जाम
बगोदर प्रखंड के औंरा में बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. बिजली सब स्टेशन से बगोदर के औंरा, खेतको, अलगडीहा, पोखरिया सहित कई पंचायतों को बिजली मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ हीं बिजली की समस्या भी दूर होने की संभावनाएं हैं. मगर तकनीकी कारणों से इस सब स्टेशन से बिजली व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है. 2 साल पहले 6 जनवरी 2018 को बगोदर के तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो के जरिए पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. उस समय विधायक ने एक साल के अंदर पावर सब स्टेशन को अस्तित्व में लाने का निर्देश संवेदक को दिया था. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत औंरा में 33/11 केबीए का बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण हुआ है.