गिरिडीह: जिले के बगोदर में बुधवार की देर शाम एक बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी. बिजली बनाने के लिए खंभे पर चढ़ा बिजली मिस्त्री करंट लगने से खंभे में ही फंस गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस भी मौके पर पहुंची. रात होने के कारण काफी मशक्कत के बाद घटना के 45 मिनट बाद मिस्त्री का शव बिजली पोल से उतारा गया.
यह भी पढ़ें: डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में गिरकर मजदूर की मौत, मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर हंगामा
मृतक की पहचान मुकेश महतो के रूप में हुई है और वह बगोदर के मधेला गांव का रहने वाला था. वह बगोदर बाजार में यूको बैंक के सामने वाली जगह पर लाइन बनाने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था. बताया जा रहा है कि बिजली के खंभे पर चढ़ने से पहले उसने बिजली की साइड नीचे से काट दी थी, इसके बावजूद बिजली के तार में करंट आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि वह आउटसोर्सिंग से बिजली मिस्त्री का काम करता था. फिलहाल लोग उसके शव को घटनास्थल के पास रखकर बिजली अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं.
मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताया. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है. इधर उपमुखिया हरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.