गिरिडीह: जिला के पचंबा में खुद का ऑटो साफ कर रहे एक युवक पर विधुत प्रवाहित तार जा गिरा. इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया. बाद में किसी तरह लोगों ने बिजली कटवाई और युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल से युवक को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना शहर के पचंबा की है. इस घटना से नाराज लोगों ने पचंबा-गिरिडीह पथ को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पचंबा पुलिस पहुंची और लोगों को समझाते हुए जाम हटवाया.
ये भी देखें- झारखंड का शातिर अपराधी फरीदाबाद से गिरफ्तार, हरियाणा और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
लोगों ने सड़क जाम करते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है. तार पहले से जर्जर है और इसे बदलने को कई दफा कहा गया परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. वहीं, घटना के बाद विभाग का एक भी कर्मी नहीं पहुंचा. लोगों ने कहा कि जो युवक घायल हुए है उसके परिवार को विभाग मुआवजा दे.