ETV Bharat / state

जीवन मुक्ति का भरोसा दिला वृद्ध महिला से खुलवाए जेवरात, 21 कदम चलाया, फिर ऐसे हुआ रफूचक्कर - झारखंड न्यूज

Elderly woman cheated in Giridih. गिरिडीह में ठग महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. महिलाओं को धर्म की बातों में फंसाकर ठगा जा रहा है. इस बार एक वृद्ध महिला ऐसे ही ठगों का शिकार बनी है.

Elderly woman cheated in Giridih
Elderly woman cheated in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 10:03 AM IST

गिरिडीह में बुजुर्ग महिला से ठगी

गिरिडीहः शहर की एक वृद्ध महिला को ठगों ने अपना निशाना बनाया है. ठगों ने महिला को जीवन मुक्ति का सपना दिखाकर जेवरात पर हाथ साफ किया है. यह पूरा मामला नगर थाना इलाके के कालीबाड़ी का है. ठगों का शिकार बनी वृद्ध महिला मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित शर्मा हाउस में रहने वाली इंदुबाला सिंह है. वो ठगों के झांसे आकर लगभग दो लाख के जेवर को गंवा बैठी हैं.

खुद को हरिद्वार का बता झांसे में लियाः वृद्ध महिला इंदु ने बताया कि मंगलवार की शाम वह मां काली का दर्शन करने गई थी. मां को प्रणाम कर वह जैसे ही मुड़ी तो उसके समीप एक युवक आया और कहा कि माता आप परेशान रहती हैं. युवक के इस सवाल और उसने हां में जवाब दिया तो युवक ने कहा कि आपके पति की मौत तीन वर्ष पहले हो चुकी है. वह यह सुन कर चकित रह गई. इस बीच एक दूसरा युवक आया और पहले वाले युवक से कहने लगा कि बाबा मेरी भी किस्मत बता दो. दूसरे युवक को देखकर पहले ने कहा कि तुम पुलिस बनना चाहते हो. यह सुनते ही दूसरे युवक ने कहा कि बाबा आप तो ज्ञानी हैं.

धीरे धीरे खुलवाया जेवरातः इंदु ने बताया कि इस दौरान पहले वाले युवक ने खुद को हरिद्वार का बताया. फिर उसने दूसरे युवक को 21 सौ रुपया निकाल कर मेरे हाथ में दिलवाया और उक्त युवक को 21 कदम पैदल चलकर वापस आने को कहा. युवक ने ऐसा ही किया और फिर मेरे हाथ में रखे पैसा को वापस ले लिया. अब पहले वाले युवक ने मुझसे फिर बात करना शुरू किया और पूछा आप क्या चाहती है. मैंने कहा कि पति की मौत हो चुकी है, संतान है नहीं, अब जीवन से मुक्ति चाहिए. इसके बाद पहले वाले युवक ने मुझसे सारा जेवरात उतरवाया और एक रुमाल में बांध कर दूसरे युवक को थमाया. फिर 21 कदम चलने को कहा. वह 21 कदम के बाद वापस लौटी तो दोनों युवक गायब थे. उसने शोर मचाया तो उसके मोहल्ले के रहने वाले दीपक ने पुलिस को सूचित किया. इधर सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फूटेज खंगाला. फूटेज में ठगों का चेहरा आया है. इस आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

गिरिडीह में बुजुर्ग महिला से ठगी

गिरिडीहः शहर की एक वृद्ध महिला को ठगों ने अपना निशाना बनाया है. ठगों ने महिला को जीवन मुक्ति का सपना दिखाकर जेवरात पर हाथ साफ किया है. यह पूरा मामला नगर थाना इलाके के कालीबाड़ी का है. ठगों का शिकार बनी वृद्ध महिला मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित शर्मा हाउस में रहने वाली इंदुबाला सिंह है. वो ठगों के झांसे आकर लगभग दो लाख के जेवर को गंवा बैठी हैं.

खुद को हरिद्वार का बता झांसे में लियाः वृद्ध महिला इंदु ने बताया कि मंगलवार की शाम वह मां काली का दर्शन करने गई थी. मां को प्रणाम कर वह जैसे ही मुड़ी तो उसके समीप एक युवक आया और कहा कि माता आप परेशान रहती हैं. युवक के इस सवाल और उसने हां में जवाब दिया तो युवक ने कहा कि आपके पति की मौत तीन वर्ष पहले हो चुकी है. वह यह सुन कर चकित रह गई. इस बीच एक दूसरा युवक आया और पहले वाले युवक से कहने लगा कि बाबा मेरी भी किस्मत बता दो. दूसरे युवक को देखकर पहले ने कहा कि तुम पुलिस बनना चाहते हो. यह सुनते ही दूसरे युवक ने कहा कि बाबा आप तो ज्ञानी हैं.

धीरे धीरे खुलवाया जेवरातः इंदु ने बताया कि इस दौरान पहले वाले युवक ने खुद को हरिद्वार का बताया. फिर उसने दूसरे युवक को 21 सौ रुपया निकाल कर मेरे हाथ में दिलवाया और उक्त युवक को 21 कदम पैदल चलकर वापस आने को कहा. युवक ने ऐसा ही किया और फिर मेरे हाथ में रखे पैसा को वापस ले लिया. अब पहले वाले युवक ने मुझसे फिर बात करना शुरू किया और पूछा आप क्या चाहती है. मैंने कहा कि पति की मौत हो चुकी है, संतान है नहीं, अब जीवन से मुक्ति चाहिए. इसके बाद पहले वाले युवक ने मुझसे सारा जेवरात उतरवाया और एक रुमाल में बांध कर दूसरे युवक को थमाया. फिर 21 कदम चलने को कहा. वह 21 कदम के बाद वापस लौटी तो दोनों युवक गायब थे. उसने शोर मचाया तो उसके मोहल्ले के रहने वाले दीपक ने पुलिस को सूचित किया. इधर सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फूटेज खंगाला. फूटेज में ठगों का चेहरा आया है. इस आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः

लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी, लातेहार में रहकर बिहार के अपराधी कर रहे थे साइबर क्राइम, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

जामताड़ा में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तारः क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी

गांव की महिलाओं को नॉन बैंकिंग कंपनी ने लगाया चूना, बंद कार्यालय के बाहर हंगामा

Last Updated : Dec 13, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.